Housewife अपने कला का विकास करे इन Self Learning तरीकों से

एक हाउसवाइफ अपने परिवार के लिए क्या कुछ नहीं करती लेकिन बदले में उनकी कौन सोचता है उनके भी कुछ सपने होते हैI आज के बदलते समय में खुद को समय दे और इन सेल्फ लर्निंग तरीकों से खुद की कला को बढ़ावा देI (image credit- Hindustan Times)

ऑनलाइन कोर्सेस और ट्यूटोरियल

गृहिणियां ऑनलाइन कोर्स और ट्यूटोरियल के माध्यम से कुकिंग से लेकर आर्ट एंड क्राफ्ट, भाषा एवं बिजनेस जैसे विषयों के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकती है। कौरसेरा, उडेमी जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर आप घर से अपनी सुविधा और समय अनुसार आसानी से सीख सकती हैI (image credit- ThePrint)

पढ़ना

गृहिणियाँ, फिर से एक बार अपनी पढ़ाई को जारी करे। उन विषयों पर किताबें, पत्रिकाएँ या ई-पुस्तकें ले सकती है जिनमें उनकी रुचि है, चाहे वह इतिहास हो, बिजनेस या फिक्शन हो। पढ़ने से इंसान न केवल ज्ञान बल्कि जागरूकता भी प्राप्त होती हैI (image credit- istock)

कुकिंग स्किल्स

ज्यादातर ग्रहणी खाना बनाने में माहिर होती है तो क्यों ना इस बार अपने शौक के लिए खाना बनाए? यदि आप चाहे तो इंटरनेट से तरह-तरह की रेसिपीस या फिर कुकिंग वीडियो देखे नहीं तो खाने से संबंधित किताबें पढ़े या फिर कुकिंग वर्कशॉप अटेंड करेI (image credit- South China Morning Post)

गार्डनिंग

यदि उनके पास एक बगीचा है, तो गृहिणियां गार्डनिंग लीन हो सकती है। पौधों की देखभाल और ऑर्गेनिक चीज उगाने के बारे में सीखना शिक्षा, स्किनकेयर और चिकित्सा हर ओर से लाभदायक साबित हो सकता हैI (imge credit- Masterlife)

आर्ट एंड क्रिएटिविटी

पेंटिंग, हैंड क्राफ्ट या संगीत जैसे क्रिएटिविटी शौक को सीखने और खुद को जाहिर करने का एक फायदेमंद तरीका हो सकता है। गृहिणियां अपने कला कौशल को विकसित करने के लिए ऑनलाइन क्लासेस लेे सकती है या लोकल ट्यूशन क्लासेस ज्वाइन कर सकती है। image credit- (istock)

कम्युनिटी कॉलेज

यदि आपके मन में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने की चाहत हो तो कोशिश करे कि किसी तरह आसपास के कम्युनिटी कॉलेज में खुद को इनरोल करवा सके और वहां के वातावरण में कुछ सीख कर आगे के भविष्य के लिए आप क्वालिफाइड बने और नए सिरे से सीखने का प्रयास करेI (image credit- mint)