Advertisment

Career Guide: जानिए महिला केंद्रित कोर्स जो प्रदान करते हैं उच्च वेतन

आज के जमाना जोकि अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है। वहां एक महिला के लिए कौनसा करियर बेहतर होगा ये सवाल कितनों के मन में रहता है। अगर आप अच्छा कमाना चाहती हैं और अपने करियर में काफी आगे जाना चाहती है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Career Guide

(Image Credit : Linkdein)

Career Guide: आज के जमाना जोकि अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है। वहां एक महिला के लिए कौनसा करियर बेहतर होगा ये सवाल कितनों के मन में रहता है। अगर आप अच्छा कमाना चाहती हैं और अपने करियर में काफी आगे जाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ करियर ऑप्शन बताते हैं जिसमें आप अपने कुशलता से निखर सकती हैं। यहाँ हमने कुछ कोर्सेस की सूची दी है जोकि महिलाओं के लिए काफी अच्छी आमदनी और बेहतर करियर के लिए लाभदारी हैं। 

Advertisment

इन कोर्स को कर महिलाएं बना सकती हैं अपना उज्वल भविष्य 

1. कंटेंट राइटिंग (Content Writing)

जो भी महिला बेहतर लिख सकती हैं और राइटिंग उनका पैशन हैं उनके लिए ये फील्ड काफी बेहतरीन हैं। आप इसमें फ्रीलैंसिंग कर अच्छी इनकम बना सकती हैं। अगर आप एक हाउस मेकर हैं और अपना करियर रीस्टार्ट करना चाहती हैं तो भी आप आसानी से अपने राइटिंग स्किल्स पर काम कर घर बैठे इनकम जनरेट कर सकती हैं। आप आसानी से घर बैठकर कोई वेबसाइट के लिए लिख सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं। 

Advertisment

2. डाटा साइंस (Data Science)

अगर आप कम्प्यूटर्स और डाटा में इंटरेस्टेड हैं तो आप इस क्षेत्र में जाकर अपना काफी अच्छा करियर बिल्ड कर सकती हैं। साथ ही आज के जमाने में ये सबसे ज्यादा पे करने वाले जॉब्स में से एक हैं। आप इसमें डाटा एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट जैसे कोर्स कर सकते है। भविष्य में इस फील्ड की एहमियत काफी बढ़ जाएगी। 

3. ग्राफ़िक डिजाइनिंग (Graphic Designing)

Advertisment

अगर आपको ग्राफ़िक्स में इंटरेस्ट है, तो आप कुछ सोफ्टवेर्स में अपनी स्किल शार्प करके इस बेहतरीन फील्ड में आगे बढ़ सकती हैं। इसमें आप वेबसाइट डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग कर सकते हैं। इसमें भी आपको कई क्लाइंट्स ऑनलाइन मिल जाएंगे और आसानी से घर में बैठकर आप खुद का बेहतर भविष्य बना सकती हैं और आज कल सोशल मीडिया का ट्रेंड है तो ये फिल्ड भी आगे और बड़ी होगी। 

4. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

ये फिल्ड आज के वक्त ट्रेंड कर रहा है और आगे भी ये काफी बढ़ेगा आप इसका कोर्स करके आसानी से मार्केटिंग में जॉब कर सकते हैं। ये कोर्स से आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) जैसी स्किल्स सीख सकती हैं। 

5. एचआर मैनेजमेंट (HR Management)

इस फिल्ड में काफी महिलाएं जाती हैं और ये फिल्ड में आगे भी रहेगी। इसमें कोई फर्म में कर्मचारी की हायरिंग उन्हें निकालना और कर्मचारी को मैनेज करने का काम एचआर मैनेजमेंट में होता है। इसके लिए आपको बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स और मैनेजमेन्ट स्किल्स चाहिए। एक महिला इस फिल्ड में अपना करियर बनाकर ग्रो कर सकती हैं और अच्छें पैसे भी कमा सकती हैं।

करियर Career Guide
Advertisment