Advertisment

Women & Career: करियर को आगे बढ़ाने के लिए 5 टिप्स

महिलाओं को बचपन से एक ही बात बोली जाती है, तुम्हे दूसरे घर जाना है अगर आज की बात करें तो बहुत फर्क आ रहा है महिलाओं का सपना होता है करियर में आगे बढ़ने का। आइये आज जानते हैं कि कैसे आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकती हैं।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
career).png

(Image Source- Freepik)

Women & Career: महिलाओं को बचपन से एक ही बात बोली जाती है, तुम्हे दूसरे घर जाना है अगर आज की बात करे तो बहुत फर्क आ रहा है अब कई महिलाओं का सपना होता है करियर में आगे बढ़ने का और सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने का, ये सबसे खास भी होता है। अब देखे तो स्टूडेंट्स दसवीं की परीक्षा के बाद से ही करियर को लेकर सीरियस होने लगे हैं। वैसे तो करियर ऑप्शन में आपकी मदद आपके पेरेंट्स, फ्रेंड्स, टीचर्स कर सकते हैं मगर मेहनत और टाइम मैनेजमेंट कैसे करे इसका सुझाव शायद ही कोई दे पाएगा। आइये आज जानते हैं कि कैसे आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकती हैं।

Advertisment

करियर को आगे बढ़ाने के लिए 5 टिप्स

दबाव में न आए

कई बार पेरेंट्स का प्रेशर होता है करियर को लेकर क्या करना है और क्या नहीं सब वही डिसाइड करते हैं। पेरेंट्स को भी ये समझने की जरूरत हैं कि हर इंसान को किसी खास चीज़ में दिलचस्पी होती है, उस काम को करने का कोई फायदा नही जिसमे इंटरेस्ट न हो और किसी दोस्त ने जो करियर ऑप्शन चुना है जरूरी नहीं आप भी वही करें।

Advertisment

करियर पसंद से चुनें

अगर आप कोई ऑप्शन चुनें और उसमे आपको कोई इंटरेस्ट न हो तो बेहतर है न करे क्योंकि उस काम को करने का कोई फायदा नही जिसमे इंटरेस्ट न हो इससे काम भी सही नहीं होगा और आपका टाइम वेस्ट होगा तो याद रहे जिसे एंजॉय करेंगे उसी में सफल होंगे, अपनी पसंद से ही करियर चुनें।

सेल्फ कॉन्फिडेंस

Advertisment

आप कोई भी फैसला करें तो उसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ करे, मन में किसी भी तरह की कोई उलझन हो तो अपने आप को याद दिलाएं कि आप कर सकते हैं। आप जो भी ऑप्शन चुनेंगे उसके पीछे कोई न कोई कारण ज़रूर होगा तो भूले नहीं उसे अपने ऊपर भरोसा रखें।

अपनी ज़रूरत को समझें

कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि जिस करियर को वे पसंद करते हैं उसमे पैसा नही होता लेकिन उनकी जरूरत पैसा होता है, पर इसका ये मतलब नहीं है के आप उस फील्ड को छोड़ दें आप उससे मिलता जुलता ऑप्शन देख सकते हैं जैसे आपको स्पोर्ट्स में रुचि है तो आप स्पोर्ट्स एंकर या राइटर बन सकते हैं।

Advertisment

मेहनत है करियर का रास्ता

मेहनत से ही सब कुछ मिलता है यदि आप मेहनत नहीं करेंगे तो आप शायद ही कुछ हासिल कर पाएं, ऐसा नही हो सकता के आप कुछ सोचें और वो आपके पास खुद चल कर आ जाए। किसी भी चीज़ को पाने के लिए मेहनत तो करनी ही पड़ती है बिना मेहनत के कुछ भी पाना नामुमकिन है।

Career Women Career
Advertisment