/hindi/media/post_banners/W1DahcG9U1gm5CeIgABf.jpg)
कैमिला कैबेलो को दुनिया भर में उनके गानों से जाना जाता है और साथ में उनके गाने "सेनोरिटा" में उनके लुक और अंदाज को काफी ही ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया गया था। हाल ही में कैमिला कैबेलो ने उन्होंने टिक टॉक पर सेल्फ लव के ऊपर एक बहुत जरूरी मैसेज शेयर करते हुए लिखा, " बीइंग एट ए वार विद योर बॉडी इज सो लास्ट सीजन"
कैमिला कैबेलो का सेल्फ लव पर मैसेज
हाल ही में कैमिला कैबेलो ने अपनी बॉडी को एक्सेप्ट और प्यार देने का मैसेज देते हुए बताया कि क्यों किसी को बॉडी शेम करना किसी भी तरह से सही नहीं है।
16 जुलाई को एक कैंडिड टिक टॉक वीडियो में मैं सरिता की सिंगर ने बताया कि किस तरह उन्होंने self-love को एक्सप्लोर किया और किस तरीके से उन्होंने अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करना सीखा। उन्होंने अपने सभी फैंस को बताया कि किस तरीके से नेचुरल बॉडी को हम सभी को एक्सेप्ट करना चाहिए।
"मैं पार्क में ऐसे ही खुद को फिट और हेल्थी रखने के लिए दौड़ रही थी, मैने एक बेली से ऊपर तक का टॉप पहना हुआ था और मैं उससे अपने पैंट के अंदर फिट करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि मैं भाग रही थी और एक नॉरमल पर्सन की तरह बिहेव कर रही थी इसलिए वह मेरे पैंट अंदर नहीं जा पा रहा था और तभी मैंने रियलाइज किया कि खुद के शरीर के साथ एक जंग करना काफी पुराना कॉन्सेप्ट है।", कैमिला ने कहा
कैमिला ने आगे बताया कि मैं अपनी बॉडी को लेकर काफी खुश हूं क्योंकि यह मुझे वह सब करने देती है जो मैं करना चाहती हूं। हम असली औरतें हैं जिनके पास शरीर में बाकी सब चीज़ों के साथ स्ट्रेच मार्क और फैट भी होता है और हम इन सब को अपनाना जानते हैं।"
कैमिला ने अपनी प्यारी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा," आई लव माय बॉडी।"
कहीं ना कहीं हम सबको कैमिला कैबेलो की इस वीडियो और मैसेज से प्रेरित होकर यह समझना चाहिए कि किसी को भी बॉडी शेम करना बिल्कुल गलत बात है क्योंकि वह उसकी बॉडी है और उसके साथ होने वाली हर चीज सिर्फ उसे महसूस होनी चाहिए और उसे ही अच्छी या बुरी लगनी चाहिए। आप किसी को उनकी बॉडी के बारे में जजमेंट देने वाले कोई नहीं होते और ना ही हमें कभी किसी की अपनी बॉडी पर होने वाले जजमेंट को सुनकर खुद को बुरा महसूस करवाना चाहिए।