Advertisment

Ancy Sojan ने इंडियन Grand Prix 3 में जीता स्वर्ण पदक

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता एनसी सोजन ने इंडियन Grand Prix 3 में 6.52 मीटर की छलांग लगाकर शानदार वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जानिए आंची की जीत के बारे में और उनके एथलेटिक्स करियर की प्रेरणादायक कहानी।

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Ancy Sojan Claims Gold in Comeback Performance at Indian Grand Prix 3

Image Credits: Athletics Federation of India @afiindia

Ancy Sojan Claims Gold in Comeback Performance at Indian Grand Prix 3: एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता एनसी सोजन ने भारतीय ग्रां प्री 3 में महिला लंबी कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। श्री कांतेरवा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में सोजन ने 6.52 मीटर की शानदार छलांग लगाकर जोरदार वापसी की।

Advertisment

एनसी सोजन ने इंडियन Grand Prix 3 में जीता स्वर्ण पदक

23 वर्षीय इस एथलीट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.63 मीटर है। शुरुआत में 5.62 मीटर की मामूली छलांग लगाने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे लय पकड़ी और तीसरे प्रयास में 6.51 मीटर की छलांग लगाई। अपने अंतिम प्रयास में 6.52 मीटर की छलांग लगाकर उन्होंने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया।

नेहाना जेम्स रहीं दूसरे स्थान पर

Advertisment

ताइवान ओपन चैंपियन नेहाना जेम्स ने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 6.48 मीटर की कूद के साथ रजत पदक हासिल किया। आंध्र प्रदेश की भावना यादव भगवत ने 6.27 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ कांस्य पदक जीता।

एनसी की निरंतरता और दृढ़ संकल्प लाए रंग

आज का दिन भारतीय एथलेटिक्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। आंची सोजन की यह जीत उनके निरंतर प्रयासों और दृढ़ संकल्प का ही नतीजा है। उन्होंने दबाव को झेला और शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल भारत की उभरती प्रतिभाओं को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

Advertisment

एनसी सोजन की प्रेरणादायक यात्रा

केरल में जन्मी और पली-बढ़ी एनसी सोजन का एथलेटिक्स के साथ प्यार बचपन से ही शुरू हो गया था। अपने गृहनगर के मैदानों पर उन्होंने पहली बार लंबी कूद लगाई और यहीं से उनकी एथलेटिक्स यात्रा की शुरुआत हुई। चैंपियन बनने के सपने और परिवार के समर्थन के साथ आंची ने एक ऐसे रास्ते पर चलना शुरू किया जिसने उन्हें ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

Advertisment

2023 के हांगझू एशियाई खेलों में उनका रजत पदक जीतना एक शानदार उपलब्धि थी। अपने लक्ष्य को पाने के लिए एनसी सोजन ने कठोर प्रशिक्षण और लगन से काम लिया। उन्होंने आर्थिक परेशानियों का सामना किया, रूढ़ियों से जूझीं और भारतीय एथलेटिक्स में एक जाना-माना नाम बनने के लिए कई बाधाओं को पार किया।

Grand Prix 3 Indian Grand Prix 3 Ancy Sojan
Advertisment