Advertisment

Camila Cabello : सिंगर कैमिला कैबेलो ने बॉडी शेमर्स को दिया मुँह तोड़ जवाब

author-image
Swati Bundela
New Update
कैमिला कैबेलो को दुनिया भर में उनके गानों से जाना जाता है और साथ में उनके गाने "सेनोरिटा" में उनके लुक और अंदाज को काफी ही ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया गया था। हाल ही में कैमिला कैबेलो ने उन्होंने टिक टॉक पर सेल्फ लव के ऊपर एक बहुत जरूरी मैसेज शेयर करते हुए लिखा, " बीइंग एट ए वार विद योर बॉडी इज सो लास्ट सीजन"

Advertisment

कैमिला कैबेलो का सेल्फ लव पर मैसेज



हाल ही में कैमिला कैबेलो ने अपनी बॉडी को एक्सेप्ट और प्यार देने का मैसेज देते हुए बताया कि क्यों किसी को बॉडी शेम करना किसी भी तरह से सही नहीं है।

Advertisment


16 जुलाई को एक कैंडिड टिक टॉक वीडियो में मैं सरिता की सिंगर ने बताया कि किस तरह उन्होंने self-love को एक्सप्लोर किया और किस तरीके से उन्होंने अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करना सीखा। उन्होंने अपने सभी फैंस को बताया कि किस तरीके से नेचुरल बॉडी को हम सभी को एक्सेप्ट करना चाहिए।



"मैं पार्क में ऐसे ही खुद को फिट और हेल्थी रखने के लिए दौड़ रही थी, मैने एक बेली से ऊपर तक का टॉप पहना हुआ था और मैं उससे अपने पैंट के अंदर फिट करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि मैं भाग रही थी और एक नॉरमल पर्सन की तरह बिहेव कर रही थी इसलिए वह मेरे पैंट अंदर नहीं जा पा रहा था और तभी मैंने रियलाइज किया कि खुद के शरीर के साथ एक जंग करना काफी पुराना कॉन्सेप्ट है।", कैमिला ने कहा
Advertisment




कैमिला ने आगे बताया कि मैं अपनी बॉडी को लेकर काफी खुश हूं क्योंकि यह मुझे वह सब करने देती है जो मैं करना चाहती हूं। हम असली औरतें हैं जिनके पास शरीर में बाकी सब चीज़ों के साथ स्ट्रेच मार्क और फैट भी होता है और हम इन सब को अपनाना जानते हैं।"

Advertisment

कैमिला ने अपनी प्यारी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा," आई लव माय बॉडी।"



कहीं ना कहीं हम सबको कैमिला कैबेलो की इस वीडियो और मैसेज से प्रेरित होकर यह समझना चाहिए कि किसी को भी बॉडी शेम करना बिल्कुल गलत बात है क्योंकि वह उसकी बॉडी है और उसके साथ होने वाली हर चीज सिर्फ उसे महसूस होनी चाहिए और उसे ही अच्छी या बुरी लगनी चाहिए। आप किसी को उनकी बॉडी के बारे में जजमेंट देने वाले कोई नहीं होते और ना ही हमें कभी किसी की अपनी बॉडी पर होने वाले जजमेंट को सुनकर खुद को बुरा महसूस करवाना चाहिए।
एंटरटेनमेंट #Inspirational Women
Advertisment