बच्चों को कैसे सिखाएं पैसों की सेविंग्स करना

बच्चों को कई बार हम पॉकेट पानी देते हैं लेकिन उसे पॉकेट मनी को वह खर्च कर देते हैं कभी खाने में कभी खिलौना लेकिन यह जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही पैसों की सेवा के बारे में बताया जाए यह माता-पिता का फर्ज बनता है,

author-image
Divya Sharma
New Update
How To Treat Kids Equally

Image gellary

Teaching kids about saving money: बच्चों को कई बार हम पॉकेट मनी देते हैं, लेकिन उसे पॉकेट मनी को वह खर्च कर देते हैं कभी खाने में कभी खिलौना, लेकिन यह जरूरी है कि बच्चों को बचपन से ही पैसों की सेविंग के बारे में बताया जाए यह माता-पिता का फर्ज बनता है कि वह अपने बच्चों को पैसों का महत्व बताएं बच्चे 7 साल की उम्र से पैसे की आदत विकसित करना शुरू कर सकते हैं। जितनी जल्दी आप बच्चों को पैसों के बारे में सीखना शुरू करेंगे उतना ही बेहतर होगा जब घर में कोई मेहमान बच्चों को पैसे देकर जाता है तो पैसे को सेव करने के लिए बच्चों को समझाएं कुछ टिप्स है जिनके जरिए बच्चों को आप समझ सकते हैं कि कैसे पैसों की सेविंग करनी है।

बच्चों को कैसे सिखाएं पैसों की सेविंग्स करना

1. खुलकर बातचीत करें 

Advertisment

बच्चे जो देखते हैं उसे ही ज्यादा सीखते हैं इसलिए बच्चों के साथ पैसों के बारे में खुलकर बात करें और पैसों की अहमियत बच्चों को समझाएं अच्छी आदतें अपना सके और वित्तीय आधार बच्चे पा सके 

2. बजट और योजना बनाना 

परिवार के वित्तीय नियमों को बच्चों के साथ साझा करें परिवार एक छुट्टियां या किसी बड़ी के लिए बजट बनाने की मैं उन्हें शामिल कर इससे उन्हें योजना बनाना और प्राथमिकताएं तय करना सिखाने का अवसर मिलेगा।

3. गुल्लक रखना सिखाएं 

बच्चों को गुल्लक रखना सिखाएं जिसमें वह अपने पैसों को से करते रहे और धीरे-धीरे जब यह पैसे से हो जाए तो अपनी जरूरत के लिए स्कूलों से पैसे लेकर कोई अच्छा सामान खरीद सकते हैं अपनी जरूरत के लिए। 

4. पैसों का महत्व बताएं बच्चों को 

Advertisment

कई बार बच्चे पैसों का महत्व नहीं जानते हैं, और ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने लगते हैं, इसलिए बच्चों को समझाएं कि पैसों का क्या महत्व है जीवन में और कहां पैसे खर्च करने चाहिए और कहां नहीं। 

5. फिजूल खर्ची ना करना सिखाए 

बच्चों को सीखने की फिजूल खर्ची ना करें बच्चे कई बार मॉल में जाते हैं और किसी भी चीज को खरीदने के लिए मचल जाते हैं बेहतर होगा कि आप उन्हें समझाएं कि फिजूल की चीज खरीदने की जरूरत नहीं है जरूर की चीज खरीदना ज्यादा सही है।

kids Money Saving पेरेंटिंग