/hindi/media/media_files/avBZAJ5cfESO3bwiZ0TQ.png)
Photograph: (File Image)
Single Parenting Tips: सिंगल पेरेंटिंग आज के समय में काफी आम सी बात है लेकिन ये आज भी इतनी ही चुनौतीपूर्ण है जितनी की ये पहले के समय में थी। महिलाओं के लिए तो खासकर यह और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि उन्हें घर और बाहर के कामों के साथ - साथ बच्चे को भी देखना पड़ता है।
सिंगल पेरेंटिंग के समय महिलाएं रखें इन बातों का खास ध्यान
सिंगल पेरेंटिंग एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। यह एक ऐसी जिम्मेदारी होती है जिसमें आपको हर एक कदम बहुत देख समझकर रखना पड़ता है क्योंकि आपकी जरा सी भी भूल आपके बच्चे के लिए बहुत हानिकारक बन सकती है। काफी रिसर्चों में ऐसा सामने आया है कि ऐसे बच्चों में तनाव, चिंता और व्यवहार संबंधित समस्याएं देखने को मिलती हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी कुछ चीजें जो महिलाओं को सिंगल पेरेंटिंग के समय अवश्य ध्यान रखनी चाहिए।
1. खुद के लिए समय निकालें
सिंगल पेरेंटिंग के समय महिलाओं को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि अपने बच्चे का ध्यान रखना तो उनकी जिम्मेदारी है ही लेकिन साथ साथ उन्हें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि वे भी एक इंसान हैं और उने भी केयर और अटेंशन की जरूरत है। इसलिए उन्हें अपना भी उतना ही ध्यान रखना चाहिए।
2. उनके साथ समय व्यतीत करें
महिलाओं को कोशिश करनी चाहिए कि वे अपने बच्चों को जितना हो सके समय दें। उनसे उनके दिन के बारे में जाने।अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो उसका समाधान दें ताकि बच्चों को इग्नोरेड फील ना हो।
3. सकारात्मक रहने की कोशिश करें
बच्चों पर मां के स्वभाव का बहुत असर पड़ता है इसलिए महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने बच्चे के सामने सकारात्मक रवैया रखें ताकि बच्चे में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो।
4. बच्चे की गलत बातों को प्रोत्साहन ना दें
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि महिलाएं भावनाओं में इस कदर बह जाती हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर बच्चे के पास पिता नहीं हैं तो उसे उनकी कमी महसूस ना हो और इसीलिए वो काफी बार उनकी नाजायज जिद्द भी पूरी कर देती हैं जो की गलत है। इससे बच्चे जिद्दी और चिड़चिड़े बन जाते हैं। इसलिए उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे की गलत बातों को प्रोत्साहन ना दें।
5. बच्चे को आत्मनिर्भर बनाए
बच्चों को उनके छोटे - मोटे काम जैसे कपड़े पहनना रखना,खाने के बाद अपने बर्तन हटाना ,अपना स्कूल बैग रखना आदि कार्य खुद करने देने चाहिए। इससे उनमें छोटे से ही अपने कार्य करने की आदत आएगी जो उन्हें भविष्य के लिए बहुत लाभदायक होगी