Winter Baby Care: सर्दियों के दिनों में बड़ों की त्वचा शुष्क हो जाती है ड्राई हो जाती है तो सोचिए कि बच्चों की स्किन पर क्या असर पड़ता होगा, बच्चों की त्वचा तो बेहद नाजुक को सेंसिटिव होती है। ऐसे में ठंड में बच्चों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है,क्योंकि जरा सी भी लापरवाही बढ़ती जाए तो बीमार हो जाते हैं बच्चे किसी बच्चे का जन्म ठंड के मौसम में हुआ हो तो उसे खास देखभाल की जरूरत होती है इस मौसम में हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस काफी तेजी मात्र से बढ़ते हैं और नवजात शिशु को जल्दी अपना शिकार बनाते हैं क्योंकि बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है तो भी जल्दी ही बीमार हो जाते हैं छोटी सी परेशानी से उन्हें सर्दी जुकाम और निमोनिया जैसी बीमारियां पैदा होने लगती है। मैं कुछ टिप्स है जिनके जरिए आप बच्चों की ठंड में देखभाल कर सकते हैं।
ठंड में नवजात बच्चे का कैसे रखें ध्यान
1. सही मालिश करना
अब तक की का रिसर्च में या साबित चुका है कि बच्चों को मालिश की सख्त जरूरत होती है मालिक से शिशु की मांसपेशियां हड्डियां मजबूत होती है इसके लिए आप अपनी पसंद के अनुसार ओलिव ऑयल या नारियल तेल का चुनाव कर सकते हैं सरसों के तेल भी पूरा नहीं होता लेकिन इसकी कड़वाहट की वजह से शिशु की आंखों में जलन होती है इसलिए आप मालिश करें बच्चे की जो उसकी हड्डियों को मजबूत करेगा और उसे भी शरीर में गर्माहट पैदा करेगा।
2. ठंड में गर्म कपड़ों से ढके रखें
बच्चों को ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों से दिन भर ढक कर रखा जाए यह जरूरी है कि जरा सी भी हवा बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है उनसे में कितना हो सके बच्चों को गर्म कपड़े पहने और ज्यादा से ज्यादा ठंड से बचाए।
3. डायपर बदलते रहे
बच्चों को डायपर आजकल सभी लगाते हैं कई बार बच्चे एक ही डायपर में दो-तीन बार तक इस्तेमाल करते रहते हैं जिससे बच्चों के शरीर में ठंड बैठ जाती है इसलिए शिशु का डायपर समय-समय पर बदलते रहना जरूरी है।
4. बेबी स्किन केयर करें
बच्चों की त्वचा नाजुक होती है इसकी कोई भी साबुन या शैंपू का इस्तेमाल बच्चों की त्वचा के लिए ना करें बेबी प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल उनके लिए किया जाए जो केमिकल फ्री हो।
5. बच्चों की खानपान का खास ध्यान रखें
बच्चों को समय-समय पर क्या खिलाना है उसका खास ध्यान रखा जाए समय से उन्हें दूध पिलाया जाए समय से उन्हें सरलैक खिलाया जाए यह जरूरी है, और ऐसी चीज उन्हें न खिलाई जाए जो ठंड में उन्हें नुकसान करें इसकी तासीर ठंडी हो।