/hindi/media/media_files/SZnue7A606vpeiNesDXk.png)
5 Actresses Became Famous And Bold After Divorce ( Image Credit - TOI, Bollywood Tadka, IMDb, HealthShots, ABP News )
Actress Became Bold After Divorce: अक्सर अभिनेत्रियों और अभिनेताओं की शादियों को टूटते हुए देखा जाता है। कुछ लोगों के रिश्ते ज्यादा लम्बे समय तक नहीं टिक पाते हैं ऐसे में वे डिवोर्स ले लेते हैं और अलग रहने लगते हैं। लेकिन शादियों के टूटने के बाद कुछ लोगों पर इसका बुरा असर पड़ता है जबकि कुछ लोग अपनी लाइफ को खुलकर जी पाते हैं। आज हम ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बात करेंगे जिन्होंने डिवोर्स के बाद खुलकर जीना सीखा और साथ ही साथ एक्टिंग की दुनिया में बोल्ड एक्ट्रेसेज के रूप में जानी जाती हैं। तलाक के बाद ये एक्ट्रेसेज और भी ज्यादा ग्लैमरस और फेमस हो गईं।
जानिए तलाक के बाद फेमस और बोल्ड होने वाली एक्ट्रेसेज के नाम
1. मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड डीवा और टीवी की फेमस जज मलाइका अरोड़ा आए दिन अपनी फिटनेस,बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स की बदौलत चर्चा में बनीं रहती हैं। साथ ही साथ वह अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी बहुत फेमस हैं। एक्टर अरबाज़ खान से तलाक़ लेने के बाद अर्जुन कपूर के साथ उनके रिलेशनशिप की न्यूज़ सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती है। मलाइका और अरबाज़ 2018 में अलग हो गए थे उनका एक बेटा अरहान है जो अभी अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा है।
2. मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन मल्लिका शेरावत को उनके ऑनस्क्रीन बोल्ड एटीट्यूड के लिए जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड में ‘मर्डर’ और ‘ख्वाहिश’,‘डर्टी पॉलिटिक्स ’जैसी कई बोल्ड फिल्में दी हैं। उन्होंने एयरवेज के पायलेट करण सिंह गिल से शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ महीनों के बाद ही उनका तलाक हो गया था। फिल्मों में काम करने से पहले मल्लिका एक एयर होस्टेस भी रही हैं। 47 साल की उम्र में भी वे खुद को काफी फिट और बोल्ड रखने के लिए रेगुलर योग और जिम करती हैं।
3. करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर जाने माने कपूर खानदान की बेटी और करीना कपूर की बड़ी बहन हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने मात्र 17 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। नाइनटीज के टाइम में उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का ऐसा जादू बिखेरा था कि हर कोई उनका दीवाना हो गया था। उन्होंने सुहाग,राजा बाबू,सजन चले ससुराल और राजा हिंदुस्तानी जैसी अनेक बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया। करिश्मा ने एक बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की लेकिन उनकी शादी सक्सेसफुल नहीं रही और उनका तलाक हो गया। वर्तमान में उन्हें अक्सर बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स में पार्टीज करते हुए स्पॉट किया जाता है।
4. सामंथा रूथ प्रभु
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु और उनके पति नागा चैतन्य का पिछले साल तलाक हो गया। जो कि काफी सुर्खियों में रहा। सामंथा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं जिनका साउथ इंडस्ट्री में खूब नाम है। उन्होंने तमिल और तेलुगू में बहुत ही फिल्मों में काम किया है जिसके लिए उन्हें कई फिल्मफेयर अवार्ड्स मिल चुके हैं। सामंथा को उनकी बोल्डनेस के लिए जाना जाता है। फिल्म पुष्पा में आये एक गाने में हम सभी ने उनका बोल्ड अंदाज देखा है।
5. कल्कि कोचलिन
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने सन 2011 में बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी रचाई थी लेकिन शादी के महज़ 4 साल के बाद 2015 में उनका तलाक हो गया। कल्कि और अनुराग में 14 साल का एज डिफरेंस था। हालांकि 4 साल में ही आपसी मतभेद के कारण उन्होंने तलाक ले लिया था। तलाक के बाद उन्होंने जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ और ‘मेड इन हेवेन’ जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है।