Advertisment

देश की पांच जानी मानी महिला शिक्षिकायें - सावित्री बाई फुले, विमला कौल

author-image
Swati Bundela
New Update
पढ़ाने को दुनिया का सबसे ज्यादा अच्छा काम बताया जाता है. इससे न सिर्फ आप एक बच्चे को हर तरह का ज्ञान उपलब्ध कराते हैं बल्कि आप उस बच्चें को इसके लिये भी तैयार करते है कि वह अपनी ताक़त और कमज़ोरी को पहचान सकें और एक अच्छा इंसान बन सकें.

Advertisment


हमारे देश का भी योगदान शिक्षा के क्षेत्र में कोई कम नही है. सिंतबर 5 को हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया जाता है और इस दिन को हम शिक्षक दिवस के तौर पर मनाते है. आइये हम जानें देश के कुछ शिक्षिकाओं के बारे में जिन्होंने अपने काम से अलग स्थान बनाया है.

सावित्री बाई फुले

Advertisment


भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले ने देश में लड़कियों के लिये पहले स्कूल की शुरुआत की थी. जब 1948, में सावित्री बाई फुले और उनके पति ने स्कूल की शुरुआत की थी तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. इसके लिये उनके साथ कई बार बदतमीज़ी भी की गई थी. इस सब के बावजूद साल के अंत तक वह पांच और स्कूल लड़कियों के लिये खोलने में कामयाब हो गई. फुले एक कवयित्री भी थी और मराठी भाषा में वह कवितायें लिखती थी.

अच्छे शिक्षक बच्चे को हर तरह का ज्ञान उपलब्ध कराते हैं और बच्चे को इसके लिये भी तैयार करते है कि वह अपनी ताक़त और कमज़ोरी को पहचान सकें और एक अच्छा इंसान बन सके

Advertisment


विमला कौल



80 साल की यह शिक्षिका दिल्ली के बाहर के अपने गांव मदनपुर खादर के बच्चों को बरसों से पढ़ा रही है. गांव में शिक्षकों की कमी की वजह से उन्होंने गांव के बच्चों को करीब के सरिता विहार में ले आया. पढ़ाई के लिये इमारत नही होने की वजह से वह बच्चों को एक पार्क से दूसरे पार्क लेकर जाती थी ताकि क्लास लगाई जा सकें. आख़िरकार उन्होंने हार नही मानी और एक इमारत बना ली जहां पर वह अब कक्षा  2 तक के बच्चों को पढ़ाती है.
Advertisment


असीमा चटर्जी



असीमा चटर्जी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये कई पुरुस्कार मिलें. उन्हें विनका अलकालोइड्स पर उनके काम के लिये जाना जाता है जिसका उपयोग कैंसर ड्रग्स में किया जाता है. असीमा पहली महिला थी जिन्हें किसी भारतीय यूनिवार्सिटी ने डाक्टर आफ साइंस दिया हो. उन्हें 1944 में यूनिवार्सिटी आफ कोलकत्ता ने यह उपाधि दी थी. पिछले साल उनके १०० वें जन्मदिन पर गूगल ने भी उनको याद किया था.
Advertisment


रोशनी मुखर्जी



रोशनी मुखर्जी, टीचर और शिक्षा के स्तर को लेकर खुश नही थी. इसी वजह से उन्होंने ExamFear 2011 में शुरु किया जब वह विप्रो में काम कर रही थी. अब उनके करीब 4000 वीडियो अलग अलग विषयों जैसे फिज़िक्स, कैमेस्ट्री, गणित पर यू टूयूब में मौजूद है. उनके वीडियो को देखने वालों की तादाद भी लाखों में है. रोशनी ऐसे तरीकों से बच्चों को समझाती है कि वह विषय को आसानी से समझ सकें. वह हमेशा से मानती रही है कि विषयों को ऐसा बनाया जा सकता है जिससे बच्चों को पढ़ने में मज़ा आयें.
Advertisment


भारती कुमारी



बचपन में ही भारती कुमारी को उनके परिवार ने बिहार में एक रेल्वे स्टेशन पर छोड़ दिया था. 12 साल की उम्र तक पहुंचते हुये वह कुसुंभरा गांव के स्कूल में हेड टीचर हो गई थी. इसी गांव में उन्हें गोद लिया गया था. हर रोज़ सुबह और शाम को वो आम के पेड़ के नीचे क्लास लगाती थी. वहां पर वह हिंदी, अंग्रेज़ी और गणित पढ़ाती थी. उनके पास गांव के 50 बच्चें पढ़ने आते थे जिनके लिये इसके अलावा शिक्षा पाने का कोई और विकल्प नही था.
Advertisment