Natural Cleanser: महिलाओं के लिए 5 बेस्ट नेचुरल क्लींजर

अगर आप भी मार्केट में मिलने वाले क्लींजर का इस्तेमाल करते है जिससे आपकी स्कीन दिन प्रतिदिन खराब हो रही तो यहाँ आपको नेचुरल क्लींजर बताए गए है जो आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकती है।

author-image
Simran Kumari
New Update
natural cleanser

5 Best Natural Cleansers for Women: त्वचा की सफाई एक बुनियादी लेकिन सबसे जरूरी स्किन केयर स्टेप है। साफ त्वचा में स्किन प्रॉब्लम का खतरा कम होता है। बाजार में मिलने वाले फेस वॉश और क्लींजर में कई बार केमिकल्स होते हैं जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में प्राकृतिक क्लींजर एक सुरक्षित और प्रभावी विकल्प हैं। आप घर में अपने किचन में उपलब्ध चीजों के इस्तेमाल से आसानी से घर पर ही क्लींजर बना या लगा सकते है। ऐसे में आइए जानते है कुछ बेस्ट नेचुरल क्लींजर के बारे में जो आपकी त्वचा को गहराई से सफाई कर स्वच्छ और खिला हुआ बनाएगा।

महिलाओं के लिए 5 बेस्ट नेचुरल क्लींजर

1. दूध और शहद

Advertisment

 दूध त्वचा को सॉफ्ट करता है और शहद एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। दोनों मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से साफ करें। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा। 

2. एलोवेरा जेल

एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और ऑयल बैलेंस करता है। यह क्लींजर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बेहतरीन है। इससे आपके चेहरे पर स्कीन की समस्याएँ होने की संभावना कम रहेगी। 

3. चावल का पानी

यह पोर्स को टाइट करता है और चेहरे को निखारता है। चावल के पानी से फेस धोने से स्किन ग्लो करती है। ये स्किन क्लींजर आपके चेहरे के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। 

4. नींबू और गुलाबजल

Advertisment

नींबू त्वचा की गहराई से सफाई करता है और गुलाबजल स्किन को टोन करता है। दोनों का कॉम्बिनेशन ऑयली स्किन के लिए लाभकारी है। इससे स्कीन प्रॉब्लम कम होती है। 

5. बेसन और हल्दी

पुराने समय से उपयोग में लाया जाने वाला यह क्लींजर त्वचा की मृत कोशिकाएं हटाता है और स्किन को निखारता है। इससे स्कीन में पिंप्लस होने की संभावना घटती है।

प्राकृतिक क्लींजर का रोज़ाना उपयोग न केवल आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है, बल्कि इसे स्वस्थ और केमिकल-फ्री भी रखता है। 

natural