/hindi/media/media_files/OBX8GYcJgvH6fKGo1NH6.png)
File Image
5 Home made Hair Serums For Strong Hair: धूल, प्रदूषण, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और सही पोषण की कमी से बालों का झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है। इसके लिए कई तरह के हेयर सीरम बाजार में मिल जाते हैं लेकिन इन सीरम का लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर इनमें मौजूद केमिकल्स से बालों को नुकसान पहुंचता है। अगर आप नैचुरल तरीकों से बालों को मजबूत और घना बनाना चाहते हैं, तो घर पर बने हेयर सीरम का इस्तेमाल करें। ये न सिर्फ बालों की जड़ों को पोषण देंगे बल्कि उन्हें स्वस्थ और चमकदार भी बनाएंगे।
घर पर हेयर सीरम बनाने के 5 बेहतरीन तरीके
1. एलोवेरा और नारियल तेल का सीरम
एलोवेरा बालों के लिए एक चमत्कारी प्राकृतिक तत्व जो सिर की त्वचा को ठंडक देता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। वहीं, नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें टूटने से बचाता है। इस सीरम को बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें और एक स्प्रे बोतल में भर लें। हर बार बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें। इस सीरम के इस्तेमाल से बाल मजबूत और मुलायम बनेंगे।
2. प्याज का रस और गुलाबजल
प्याज का रस बालों की ग्रोथ बढ़ाने और जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है। इसमें मौजूद सल्फर बालों को टूटने से बचाता है और उन्हें घना बनाने में मदद करता है। वहीं गुलाबजल, प्याज की गंध को कम करने का काम करता है। इसके लिए एक मीडियम साइज के प्याज को पीसकर उसका रस निकालें फिर इसमें दो चम्मच गुलाबजल मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में भर लें। बाल धोने के बाद इस सीरम को स्कैल्प पर स्प्रे करें और हल्के हाथों से मालिश करें। कुछ ही हफ्तों में आपको बालों की मजबूती में फर्क दिखने लगेगा।
3. गुड़हल के फूल और जोजोबा ऑयल सीरम
गुड़हल (हिबिस्कस) का फूल बालों को झड़ने से रोकता है। इसमें अमीनो एसिड और विटामिन C पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं। जोजोबा तेल बालों को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और मुलायम बनाता है। इस सीरम को बनाने के लिए 2-3 गुड़हल के फूलों को पीसकर उसमें 1 चम्मच जोजोबा तेल मिलाएं। इसे बालों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर लें।
4. एलोवेरा और टी ट्री ऑयल सीरम
अगर आपके बाल ऑयली हैं या आपको स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्या है, तो यह सीरम आपके लिए मददगार है। एलोवेरा बालों को नरम बनाता है, जबकि टी ट्री ऑयल एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, जो स्कैल्प की समस्याओं को दूर करता है। इसे बनाने के लिए आप 3 चम्मच एलोवेरा जेल में 4-5 बूंदें टी ट्री ऑयल मिलाएं। इसे हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इससे आपके बाल चमकदार और मजबूत बनेंगे।
5. मेथी दाना और जैतून का तेल
मेथी दाना बालों को टूटने से बचाता है। इसमें प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है जो बालों को जड़ों से पोषण देते हैं। जैतून का तेल डीप कंडीशनिंग करता है और उन्हें मजबूत बनाता है। इस सीरम को बनाने के लिए 2 चम्मच मेथी दानों को रातभर भिगोकर सुबह पीस लें और उसमें 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। इससे बालों का झड़ना कम होगा और बाल घने बनेंगे।