/hindi/media/media_files/BAHgMiuypxfvCEZUxiki.png)
Skin care (Image credit: pinterest)
5 home remedies for glowing skin: अब के समय में लोग सबसे अलग दिखना चाहते हैं। कोई नहीं चाहता कि वे किसी भी चीज में किसी से पीछे रहें। इन चीजों में से सबसे महत्त्वपूर्ण है सुंदर दिखना। सभी चाहते हैं कि उसकी स्किन सॉफ्ट, हेल्थी और ग्लोइंग दिखे। सबसे अलग दिखने की लालसा में हम इतने खो जाते हैं कि टीवी में आ रहे विज्ञापनों को देख हम बाजार में उपलब्ध स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं । बिना जाने कि वह प्रोडक्ट हमारे स्किन के लिए सुरक्षित और प्रभावी है या नहीं। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट केमिकल से बने होते हैं जो कभी – कभी हमारे त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हाँ वहीं अगर हम नेचुरल चीजों का उपयोग करें तो वह हमारे लिए ज्यादा फायेदमंद होगा। तो फिर आइए जानते हैं ग्लोइंग स्किन पाने के लिऐ कुछ घरेलू उपाय-
ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं कुछ घरेलू उपाय
1. बेसन, दही और नींबू का मिश्रण
जैसा कि आप जानते हैं बेसन चेहरे की टैनिंग को हटाता है, दही त्वचा को मॉइश्चराइज और मुलायम बनाता है और नींबू चेहरे को साफ करने में मदद करता हैं। अगर इन तीनों का मिश्रण तैयार कर उसे अपने चेहरे पर रोजाना 1 बार पैक की तरह लगाएं तो वह स्किन में चमक लाने का काम करता है।
कैसे करें उपयोग –
- दो चम्मच बेसन के साथ एक चम्मच दही और नींबू के रस को पानी के साथ मिलाकर इसका एक पैक बना लें।
- इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
- फिर उसे 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें सूखने के बाद उसे ठंडे पानी से साफ कर लें।
2. शहद और नींबू का मिश्रण
शहद हमारे त्वचा को नमी और सॉफ्टनेस प्रदान करता है वही नींबू त्वचा में प्रस्तुत गंदगी को साफ करने का काम करता है। यह दोनों का मिश्रण एक बहुत ही अच्छा और सरल घरेलू उपाय है ग्लोइंग स्किन पाने के लिए।
कैसे करे उपयोग –
- एक चम्मच शहद लें और उसके साथ आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- उसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- उसके सूख जाने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें।
3. टमाटर का रस
टमाटर के रस में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पदार्थ पाए जाते हैं जो हमारे त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। यह हमारे चेहरे को चमकाता है, सूरज की किरणों से बचाता है और पिंपल को ठीक करने के लिए भी मददगार साबित होता है। टमाटर हमारे स्किन के टोन को भी निखारता है। इसका उपयोग या तो हम डायरेक्ट कर सकते हैं या फिर हल्दी और बेसन के मिश्रण के साथ भी कर सकते हैं।
कैसे करें उपयोग –
- टमाटर के रस को बेसन और हल्दी के साथ मिलाकर उसका पैक बना लें।
- उस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके सूख जाने के बाद उसे गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
- वॉश करने के बाद आपको एक चमकता हुआ चेहरा नजर आएगा।
4. गुलाब जल
जैसा कि आप जानते हैं गुलाब जल एक बहुत ही लाभदायक तत्व है। जिससे स्किन को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो सकता। गुलाब जल को एक टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे हमें ताजगी और नर्मी मिलेगी। यह हमारे स्किन के टोन को निखारने का काम भी करता है।
कैसे करें उपयोग –
- गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में भर दें और अपने चेहरे पर रोजाना स्प्रे करें।
- गुलाब जल को हम कॉटन बॉल की मदद से भी चेहरे पर लगा सकते हैं।
5. कच्चा दूध और नींबू
कच्चे दूध में मौजूद प्रोटीन त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करती है उसके पोर्स को साफ करती है और साथ ही स्किन में मौदूज ऑयली तत्वों को हटाती है। नींबू में मौजूद विटामिन सी की वजह से स्किन टोन लाइट होता है और साथ ही उसके एंटीऑक्सीडेंट तत्व के कारण पिंपल्स और एक्ने जैसी प्रॉब्लम्स कम होती है और अगर हम यह दोनों का मिश्रण बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं तो यह बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।
कैसे करें उपयोग –
- एक चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच नींबू का रस मिला के उसका एक मिश्रण तैयार कर लें।
- उसे अपने चेहरे पर अप्लाई और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- सूखने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें।