Makeup Tricks: 5 आसान ट्रिक्स जो मेकअप को परफेक्ट बनाएंगे

मेकअप को परफेक्ट बनाने के लिए कुछ आसान ट्रिक्स अपनाना ज़रूरी है। ये 5 टिप्स आपके लुक को नेचुरल और लंबे समय तक टिकाऊ बनाएंगे। आइये जानते हैं 5 आसान ट्रिक्स को आपके मेकअप को परफेक्ट बना सकते हैं।

author-image
Simran Kumari
New Update
Makeup Tricks

Photograph: (Freepik)

5 Simple Tricks That Will Make Your Makeup Perfect: मेकअप करना हर लड़की और महिला को पसंद होता है। ये आज हमारे रोजाना के रूटीन का हिस्सा सा बन गया है। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और अच्छा महसूस होता है। पर  यदि जिस दिन मेकअप परफेक्ट नहीं होता तो यह हमारा आत्मविश्वास कम कर सकता है। मेकअप करना एक कला के सामान है। अपने स्किन टाइप के हिसाब से सही मात्रा में सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपके मेकअप को परफेक्ट बना सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में जानते है मेकअप को परफेक्ट करने के आसान तरीके।

Advertisment

मेकअप को परफेक्ट बनाने के 5 आसान ट्रिक्स

1. चेहरे को करे तैयार

परफेक्ट मेकअप के लिए सबसे जरूरी है आपके चेहरे का सही होना वरना किसी भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं होगा। इसके लिए बेस सही रखे। चेहरे में मॉश्चचराइजर और टोनर से तैयार करें। तभी अन्य किसी प्रोड्यूट का इस्तेमाल करे। फाउंडेशन के पहले कंसीलर का इस्तेमाल करे।

Advertisment

2. सही प्रोडक्ट्स का करे चयन

इसके लिए पहले आप अपनी स्किन टाइप का पता करे। मेकअप करने के लिए सही प्रॉडक्ट्स का चयन करे। जो आपके स्किन शेड को सूट करे। सही मात्रा में किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे। किसी प्रोडक्ट का अत्याधिक या कम इस्तेमाल आपके मेकअप को अधूरा या ओवर बना सकता है।

3. ब्लेंड करने में न करे ये गलतियां

Advertisment

मेकअप को सही तरीके से ब्लेंड करे इससे आपका मेकअप परफेक्ट होगा। मेकअप करते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि मेकअप रगड़कर नहीं लगाए  स्पंज पफ का इस्तेमाल करे कर  मेकअप थपथपाते हुए मेकअप ब्लेंड करे।

4. चेहरे के फीचर्स को हाइलाइट करे

फेस फीचर्स को हाइलाइट करे। अपने यूनीक फीचर को हाइलाइटर की मदद से हाइलाइट करे। जैसे– हाइलाइटर को चीक बोन्स यानी गाल के उभरे हुए हिस्से आइब्रो बोन यानी आइब्रो के ऊपर वाले हिस्से नाक का ब्रिज यानी नाक के बीच के हिस्से पर लगाएं और इनर कॉर्नर ऑफ़ द आई अर्थात् आंखों के अंदरूनी कोने पर लगाएं । इसे ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से हल्के हाथों से ब्लेंड करें।

Advertisment

5. मेकअप को सेट करना है जरूरी 

अपने लिक्विड मेकअप को सेट करने का एक बेहतरीन तरीका सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना है। अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो इसकी जगह सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक परफेक्ट बन रहेगा।

Basic Makeup Basic Makeup Tips makeup Applying Makeup