Skin Care: पिंपल्स और उनके दाग हटाने के 5 तरीके

एडोलसेंट आते आते शरीर में हो रहे बदलाव के कारण चेहरे पर भी असर पड़ता है। हमारे हार्मोंस कंट्रोल में नहीं रहते जिसके कारण हमें पिंपल्स, दाने, मुंहासे इन सबका सामने करना पड़ता है।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Pimple

Pimple Photograph: (Freepik)

5 ways to remove pimples and their scars: सुंदर और खूबसूरत चेहरा हर किसी की ख्वाहिश होती है पर उस खूबसूरती में कुछ दाग लग जाएं तो वो उसे बिगाड़ देती है। एडोलसेंट आने के साथ ही शरीर में कई बदलाव होते हैं, हार्मोंस में बदलाव होते हैं। बढ़ती उम्र के साथ स्किन में भी कई चेंजेस होते हैं। हार्मोंस के बढ़ने के कारण चेहरे पर कई तरह के पिंपल्स, दाने हो जाते हैं जो किसी के भी आत्मविश्वास को कम कर देते हैं। ये दाने/पिंपल्स फुंसी का रूप ले लेते है और दर्द भी करते हैं जिससे बहुत समस्याएं होती है। इसलिए चलिए देखते हैं कुछ तरीके जिनका इस्तेमाल करके आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं। 

Advertisment

पिंपल्स और उनके दाग हटाने के 5 तरीके

1. चेहरे को साफ रखें

किसी भी जगह को अगर साफ रखा जाए तो वह गंदगी नहीं इकठ्ठा होती है। इसीलिए चेहरे को दिन में दो बार अच्छे से फेस वाश से धोएं – एक बार सुबह उठते ही दूसरी बार सोने से पहले ताकि आपके चेहरे से सारी गंदगी निकल जाए और आप साफ सूत्र महसूस करें। दिन के दौरान आप वेट वाइप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपना चेहरा पूछने के लिए क्योंकि धूल मिट्टी हमारी त्वचा के सर्फेस पर बैठ जाती है।

Advertisment

2. नीम का उपयोग करें

कहा जाता है कि जितने भी इन्फेक्शन होते हैं लगभग सबका इलाज में होता है। नीम को खा लिया जाए तो फायदे, लगा लिया जाए तो फायदे। पिंपल्स में भी नीम बहुत लाभदाई होता है क्योंकि इसमें एंटी बैक्टिरियल, एंटी फंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो ज़रूरी हैं दाने कम करने के लिए। नीम के पत्तों को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। नीम के पत्तों को उबाल कर इसका पानी आप नहाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके शरीर में भी कोई इन्फेक्शन नहीं होगा।

3. हल्दी का इस्तेमाल करें

Advertisment

हल्दी के इतने अनगिनत फायदे हैं कि इसे न सिर्फ खाने में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि इसे ब्यूटी बढ़ाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसमें निहित एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण आपकी त्वचा को सौंदर्य से निखारती हैं और हर तरह के दाग, धब्बे मिटा देरी है। चुटकी भर हल्दी, एक चम्मच हनी मिलाएं और जहां पिंपल्स हो उसपर लगाए।

4. मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्व जैसे कि सिलिका, मैग्नीशियम क्लोराइड इसे हमारे चेहरे और बाल दोनों के लिए अत्यंत लाभदायक बनाता है। थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें गुलाबजल मिलाकर रोजाना लगाएं। मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे से एक्स्ट्रा तेल सोखता है, डेड सेल्स हटाता है और चेहरे को निखार देता है। मिट्टी का प्राकृतिक गुण ही ठंडा होता है इसीलिए ये आपके त्वचा को ठंडा रखती है जिससे आपके चेहरे में पिंपल्स कम होते हैं।

Advertisment

5. एलोवेरा जेल

पिंपल्स को कम करने की बात करें और आले वेरा जेल का जिक्र न हो ऐसा तो नहीं हो सकता है। एलो वेरा जेल एक पदार्थ और कई काम वाला प्रोडक्ट है। यह आपके बालों के लिए तो अच्छा है ही साथ ही आपकी त्वचा के लिए भी अच्छा है। अगर एलो वेरा के पत्तों का जूस पिया जाए तो ये आपके शरीर को भी बहुत फायदे करेगा। एलो वेरा जेल में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और चेहरे पर रोजाना रात में लगाकर धोले। इससे आपके चेहरे को ठंडक भी मिलेगी और चेहरा साफ भी हो जाएगा।

पिंपल्स एलोवेरा मुल्तानी मिट्टी हल्दी