Advertisment

Style Tips For Girls: जीन्स के बजाए पहने यह 4 कम्फर्टेबले अल्टरनेटिव्ज

जीन्स को इतने व्यापक रूप से इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही स्टेपल पार्ट हो गया है हमारे वार्डरॉब का और इससे मैच करके ऑउटफिट बनाना बेहद आसान है। आइए इस ब्लॉग में पढ़े जीन्स के बजाय यह 4 कम्फर्टेबल अल्टरनेटिव्स क्लोथिंग के बारे में

author-image
Ayushi Jha
New Update
(pinterest)

(Image source: Pinterest)

4 Comfortable Alternatives For Your Regular Go-To Denim Jeans: जीन्स से ज्यादा जानी-मानी और लोकप्रिय क्लोथिंग शायद ही कुछ और हो सकता है। हालांकि, अब वह ज़माना गया जब सिर्फ जीन्स की एकमात्र ऑप्शन हुआ करता था लॉअर के लिए। जीन्स को इतने व्यापक रूप से इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह बहुत ही स्टेपल पार्ट हो गया है हमारे वार्डरॉब का और इससे मैच करके ऑउटफिट बनाना बेहद आसान है।

Advertisment

जीन्स जितना ही रेडी-टू-स्टाइल है, उतना ही ज़्यादा रीज़न है इससे बोर हो जाने का। मार्केट में अब डेनिम जीन्स के अलावा भी बहुत ऑप्शंस आ चुके हैं, जिसको स्टाइल करना और भी इंटरेस्टिंग होगा और आपको अपने आउटफिट्स पहनने में उतना ही मज़ा आएगा। अगर सही से स्टाइल किया जाए तो यह अल्टरनेटिव्स आपको एक बेहतरीन डिफरेंट लुक देगी जो आपको भीड़ से अलग दिखने में मदद करेगी। आइए इस ब्लॉग में पढ़े जीन्स के बजाय यह 8 कम्फर्टेबल अल्टरनेटिव्स क्लोथिंग के बारे में।

Style Tips For Girls: जीन्स के बजाय 4 आरामदायक विकल्प

1. कार्गो पैंट

Advertisment

कार्गो पैंट अब इतना ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। इन्हें स्टाइल करना बहुत ही आसान और बेसिक होता है। यह पैंट आपको एक बहुत ही सुपर यूटिलिटी लुक देता है। इसे आप स्वेटर्स, स्वेटशर्ट्स, ब्लेज़र्स और हूडि के साथ बेस्ट स्टाइल कर सकते हैं।

2. चिनो पैंट

चिनो पैंट बहुत ही कम्फर्टेबल और लाइट वेटेड कपड़ों से बने पैंट होते हैं जिन्हें आप कैसुअली या फॉर्मल्ली दोनों ही बहुत आसानी से स्टाइल कर सकते हैं। इसे आप शर्ट्स या कोई भी क्यूट टॉप के नीचे पहन सकते हैं। हालांकि, इन पैंट का सिग्नेचर कलर लाइट ब्राउन या बैज होते हैं, आप इसे अपने पसंद से भी चुन कर बेशक पहनें।

Advertisment

3. स्वेटपैंट

स्वीटपैंट भी बहुत ही ज़्यादा कम्फर्टेबल और कैसुअली कहीं भी पहना जा सकता है। अगर आपको बैगी भी पसंद हैं लेकिन एंकल बंद ही सही लगती है तो यह है बिलकुल आपके ही लिए। आसानी से फिट होने वाले, अडजस्टेबल इनके इलास्टिक से इसे और कम्फर्टेबल और इजी-टू-वियर बनाता है।

4. स्कर्ट

Advertisment

अगर आप फुल लेंथ या एंकल लेंथ वाले लोअर्स पहनना पसंद नहीं करते हैं तो आप शॉर्ट्स या मिनी स्कर्ट्स के साथ ज़रूर ट्राई कर सकते हैं। यह एक मिक्स्ड क्लोथिंग है जो की बल्ज़र या क्रॉप टॉप के साथ पेअर कर सकते हैं।

जीन्स स्टाइल jeans
Advertisment