/hindi/media/media_files/2025/02/15/kEmNXfdIjZ674kxlKIee.png)
Credit: (Freepik)
Amazing Benefits Of Face Shaving For Women: महिलाओं में शेविंग और रेजर को लेकर दो मत रहते हैं। इनमें कुछ महिलाएं शेविंग को बेहतरीन बताती हैं तो वहीं कुछ महिलाएं रेजर के इस्तेमाल से इसलिए डरती हैं कि शेविंग से बालों की ग्रोथ बढ़ती है या मोटे बाल आने लगते हैं लेकिन असल में ये एक मिथक है। आजकल फेशियल रेजर और फेस शेविंग काफी ट्रेंड में हैं। यह चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का एक आसान और दर्द रहित तरीका है, जिसके कई फायदे भी होते हैं। आज हम आपको बताएंगे फेस शेविंग से होने वाले ऐसे ही 5 फायदे
फेस शेविंग के महिलाओं को फायदे
1. क्लीन और मुलायम त्वचा
शेविंग से चेहरे के बाल हट जाते हैं और आपकी त्वचा ज्यादा साफ और चमकदार दिखने लगती है। चेहरे पर थ्रेडिंग या वाज का इस्तेमाल आपकी नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है और कई बार त्वचा के जलने का भी डर रहता है लेकिन रेजर के इस्तेमाल से त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और यह ज्यादा निखरी, कोमल और क्लीन रहती है।
2. प्राकृतिक एक्सफोलिएशन में मददगार
फेशियल रेजर न केवल चेहरे से अनचाहे बालों को निकालता है बल्कि त्वचा से मृत कोशिकाओं (डेड सेल्स) को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। जब हम फेस को शेव करते हैं तो चेहरे पर जमी धूल और गंदगी शेविंग के साथ साफ होती है और चेहरा ज्यादा फ्रेश और खिला हुआ दिखता है।
3. स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा लाभ
शेविंग के बाद डेड स्किन और छोटे बाल हट जाते हैं जिससे कोई बैरियर नहीं रह जाता, जिससे सीरम, मॉइस्चराइज़र और दूसरे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ज्यादा अच्छे से त्वचा में एब्जॉर्ब होते हैं। इससे प्रोडक्ट्स का असर तेजी से होता है और यह ज्यादा हाइड्रेटेड और पोषित रहती है।
4. मेकअप अच्छे से होता है
चेहरे पर बाल होने के कारण मेकअप अच्छी तरह से ब्लेंड नहीं होता या बालों में ही रह जाता है। फेस शेविंग से त्वचा की सतह फ्लॉ लेस हो जाती है, इससे फाउंडेशन, कंसीलर और बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स स्किन में अच्छे से मर्ज होते हैं और ज्यादा नैचुरल लुक देते हैं।
5. एक्ने और ब्लैकहेड्स कम होते हैं
फेस शेविंग को अगर सही तरह से किया जाए तो यह त्वचा के पोर्स को साफ करती है। इससे ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स हटते हैं और इनके जमा होने की समस्या भी कम होती है। साथ ही शेविंग से चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटता है जिससे मुंहासों की समस्या भी कम होती है।