Advertisment

Lipstick Hacks : इन अनोखे तरीकों से बनाएं अपनी लिपस्टिक को ग्लॉस से मैट

अगर आपके पास सिर्फ ग्लॉसी लिपस्टिक है लेकिन आप उसे मैट फिनिश में बदलना चाहती हैं तो चिंता की कोई बात नहीं! कुछ आसान और अनोखे तरीकों से आप अपनी ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट में बदल सकती हैं।

author-image
Vedika Mishra
New Update
Why choosing the right lipstick shade for your skin tone matters

File Image

 Lipstick hacks :आजकल हर दिन फैशन और मेकअप का ट्रेंड बदलता रहता है ऐसे में रोज़ रोज़ नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेना मतलब अपनी जेब खाली करना । आजकल मैट और ग्लासी लिपस्टिक के बीच समय- समय पर प्रतियोगिता बनी रहती है इसके अलावा यहां आपके लुक को भी प्रभावित करते हैं। अगर आपके पास सिर्फ ग्लॉसी लिपस्टिक है लेकिन आप उसे मैट फिनिश में बदलना चाहती हैं तो चिंता की कोई बात नहीं! नीचे दिए गए कुछ आसान और अनोखे तरीकों की मदद से आप अपनी ग्लॉसी लिपस्टिक को कुछ ही सेकंड में मैट लिपस्टिक में बदल सकती हैं।

Advertisment

इन अनोखे तरीकों से बनाएं अपनी लिपस्टिक को ग्लॉस से मैट

टिशू और पाउडर से मैट लुक

लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिशू पेपर को हल्के हाथों से होठों पर दबाएं और फिर ब्रश की मदद से थोड़ा उसके ऊपर ट्रांसलूसेंट पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। इससे शाइन खत्म होगी जिससे लिपस्टिक को मैट लुक मिलेगा साथ ही लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी।

Advertisment

आईशैडो का इस्तेमाल करें

अगर आपके पास ट्रांसलूसेंट पाउडर नहीं है तो अपनी लिपस्टिक के शेड से मेल खाता आईशैडो लें और ब्रश की मदद से हल्के हाथों से होठों पर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक तुरंत मैट फिनिश में बदल जाएगी।

ब्लॉटिंग पेपर से एक्स्ट्रा ऑयल हटाएं

Advertisment

लिपस्टिक लगाने के बाद ब्लॉटिंग पेपर को होठों पर हल्के हाथों से दबाएं, जिससे एक्स्ट्रा ऑयल सोख लिया जाएगा और लिपस्टिक मैट दिखेगी।

फाउंडेशन से बढ़ाएं स्टे पावर

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर थोड़ा सा फाउंडेशन या कॉन्सीलर लगाएं और अच्छी तरह होठों पर फैला दें इससे लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकी रहेगी और शाइन कम हो जाएगी।

Advertisment

कॉर्नस्टार्च से पाएं परफेक्ट मैट लुक

अगर आपके पास कोई और विकल्प नहीं है तो थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च लें और हल्के हाथों से होठों पर लगाएं। यह तुरंत शाइन को कम कर देगा और लिपस्टिक को मैट में बदल देगा

इन आसान तरीकों की मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपनी किसी भी ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट बना सकती हैं और अपने लुक को अधिक बेहतरीन कर सकती हैं वो भी बिना किसी महंगे मैट लिपस्टिक पर पैसे खर्च किए ।

Advertisment

 

lipsticks Lipstick Shade
Advertisment