Hair Care Tips: लगाए ये आसानी से बनने वाले 5 हेयर मास्क

अगर आप भी बालों कि समस्या से परेशान रहते है और इसके लिए केमिकल से बने बाजारू उत्पादो का इस्तेमाल करते है। ऐसे में सावधान हो जाइए क्योंकि मार्केट से खरीदे नेचुरल उत्पादो में भी केमिकल हो है। ऐसे में घर पर ही हेयर मास्क तैयार करे।

author-image
Simran Kumari
New Update
diy hair mask.png

Apply these 5 easy to make hair masks: बाल एक महिला का वो श्रृंगार है जिससे वो खुद में अच्छा महसूस करती है। हर महिला चाहती है कि उसके बाल घने और चमकदार और लंबे रहे। लेकिन आज की बदलती लाइफस्टाइल बालों की कई समस्याएं जैसे बाल झड़ना, दोमुंहे बाल, डैंड्रफ और ड्रायनेस को जन्म देती है। ऐसे में बाजार में मौजूद हेयर प्रोडक्ट्स लगाने से उनमें मौजूद केमिकल लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहाँ कुछ घरेलू और प्राकृतिक हेयर मास्क दिए गए है जो न केवल बालों को पोषण देते हैं बल्कि सुरक्षित भी होते हैं। आइए जानते है इनको बनाना कैसे है? 

5 आसान और असरदार हेयर मास्क

1. अंडा और दही मास्क

Advertisment

 एक अंडा और दो चम्मच दही मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें। यह मास्क बालों को मजबूत और चमकदार बनाता है। अंडे में प्रोटीन होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है जो बालो के सेहत के लिए फायदेमंद होता है। 

2. मेथी और नारियल तेल मास्क

रातभर भिगोई हुई मेथी को पीसकर उसमें थोड़ा नारियल तेल मिलाएं। यह डैंड्रफ और बालों के झड़ने को कम करता है। मेथी बालों में चमक लाती है वहीं नारियल तेल बालों को नमी प्रदान कर उसे रूखेपन से बचाता है। 

3. केला और शहद मास्क

एक पका केला और एक चम्मच शहद मिलाकर बालों में लगाएं। यह मास्क बालों को मुलायम बनाता है और फ्रिज़ को कम करता है। 

4. एलोवेरा और अरंडी तेल मास्क

Advertisment

एलोवेरा जेल में एक चम्मच कैस्टर ऑयल को मिलाकर स्कैल्प में मसाज करें। बालों की ग्रोथ बढ़ाने में यह काफी असरदार है क्योंकि ये स्कैल्प को हाइड्रेट करता है जिससे बाल कम झड़ते है।

5. चाय पत्ती और नींबू मास्क

काली चाय की पत्तियों को उबालकर ठंडा करें, उसमें नींबू मिलाकर बालों में लगाएं। यह बालों को चमकदार बनाता है और ऑयली स्कैल्प को साफ करता है। चायपत्ती बालों को काला के साथ हेयरफॉल भी कंट्रोल करता है।

इन मास्क को सप्ताह में एक या दो बार लगाने से बालों की गुणवत्ता में बड़ा सुधार आता है। साथ ही, रसायनों से दूर रहकर आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बना सकते हैं। 

Hair Mask Hair Masks