Tips For Glowing Skin: बदलते मौसम में लगाएं यह चीजें ग्लो करेगी स्किन

सर्दियां आने वाली है मौसम बदलने वाला है सर्दियों के आते ही त्वचा शुष्क हो जाती है। ऐसे में कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में मिलते हैं जो विंटर में स्किन ट्रीटमेंट के लिए जरूरी होते हैं।

author-image
Divya Sharma
New Update
Overnight Beauty tips(Image Credit Freepik)

Image gallery

Apply this thing in changing weather, your skin will glow: सर्दियां आने वाली है मौसम बदलने वाला है सर्दियों के आते ही त्वचा शुष्क हो जाती है। ऐसे में कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में मिलते हैं जो विंटर में स्किन ट्रीटमेंट के लिए जरूरी होते हैं लेकिन हमेशा जरूरी नहीं कि हम मार्केट में उपलब्ध प्रोडक्ट को ही अपने फेस पर लगाया आप नेचुरल तरीके से भी अपने स्क्रीन को ग्लोइंग और चमकदार बना सकते हैं आपकी घर के किचन में ऐसे कई प्रोडक्ट होते हैं जिनसे आप अपने चेहरे को निखार सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बात करेंगे जो होममेड हैं लेकिन जिससे आपकी त्वचा ग्लो करेगी।

बदलते मौसम में लगाएं यह चीजें ग्लो करेगी स्किन

 1. गुलाब जल 

Advertisment

बदलते मौसम में गुलाब जल लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से गुलाबी निखार आता है, त्वचा कोमल होती है। आप चाहे तो गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर भी लगा सकते हैं यह फटी स्किन को ठीक करने में मदद करती है।

 2. एलोवेरा जैल 

एलोवेरा सेहत के साथ स्क्रीन के लिए भी फायदेमंद होता है यह एक अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है, एलोवेरा को आप चाहे तो मार्केट से भी ले सकते हैं और अगर आप घर में उगाना चाहे तो इसकी पत्तियों को छीलकर आप इसके जैल को अपने चेहरे पर डायरेक्ट लगा सकते हैं जो आपकी स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है।

3. नींबू ग्लिसरीन 

नींबू और ग्लिसरीन को मिलाकर आप हाथों में और फटी एड़ियों में लगा सकते हैं जिससे आप की त्वचा जो सर्दियों में शुष्क हो जाती है उससे छुटकारा पा सकते हैं और आप चाहे तो उसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं इससे एक अलग निखार आएगा।

4. मलाई 

Advertisment

मलाई से बनी क्रीम को आप चेहरे पर लगा सकते हैं मलाई खुद एक क्रीम का काम करती है, आप इसे सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं जिससे कि स्क्रीन पूरी तरह मॉइश्चराइज हो जाती है।

 5. विटामिन ई कैप्सूल 

विटामिन ई के कैप्सूल्स का जैल निकालकर चेहरे पर लगाने से यह झुर्रीयो से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। यह एंटी एजिंग का काम करता है मार्केट में विटामिन ई के कैप्सूल्स अवेलेबल रहते हैं जिनके जेल को आप सीधे स्किन पर लगा सकते हैं और आप चाहे तो इसे एलोवेरा जैल में मिलकर भी लगा सकते हैं।

Beauty Advice Winter beauty Beauty Blog Beauty For Girls