Do Ubtan with household things in winter: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा शुष्क होने लगती है। सर्दहवा के कारण त्वचा में खिंचाव होने लगता है, जिसकी वजह से स्क्रीन का मॉइश्चराइजेशन कम होने लगता है और चेहरा रुखा होने लगता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में कई ऐसे उपाय होते हैं जिनको करने से आप अपने चेहरे की रौनक और चेहरे पर नमी को बरकरार रख सकते हैं। बाजार में महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो कई लोग करते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो आप नेचुरल तरीके से भी सर्दियों में अपनी त्वचा का ख्याल रख सकते हैं सर्दियों में त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए सबसे उचित तरीका उबटन का है। आप इन घरेलू चीजों से घर पर उबटन कर सकते हैं।
सर्दियों में घरेलू चीजों से करें उबटन
दही
दही में कई सारे ऐसे एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जो स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं उबटन में सबसे पहले एक चम्मच दही मिलाया जाता है।
बेसन
बेसन गंदगी को साफ करने के लिए और चिकनाहट को हटाने के लिए काम आता है आप दही के साथ में दो चम्मच या चार चम्मच अपने हिसाब से बेसन ले सकते हैं।
हल्दी
हल्दी सबसे जरूरी चीज होती है, उबटन के लिए क्योंकि यह आपकी स्किन में निखार लाने का काम करती है आपकी ट्रेनिंग को हटाती है हल्दी में ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट तत्होत्व ते हैं जो त्वचा की सफाई करते हैं इसलिए आप आधा चम्मच हल्दी मिला सकते हैं उबटन में।
एलोवेरा जैल
एलोवेरा जेल एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर का काम करता है अगर आप चाहे तो एलोवेरा जेल को ओपन में मिल सकते हैं। ये स्क्रीन के मॉइश्चराइजर का काम करता है।
गुलाब जल
गुलाब जल चेहरे पर गुलाबी निकाल लाता है साथ ही यह उबटन के टेक्सचर को पतला करता है। इसलिए गुलाब जल भी आप उबटन में मिला सकते हैं।