Advertisment

शादी में मेहमान इस तरह अपनाएं Elegant Makeup Look

शादी में मेहमान बनने के लिए हल्का और ग्लोइंग मेकअप चुनें। नेचुरल बेस, न्यूड शेड्स, डिफाइंड आईलाइनर और लिप्स पर फोकस करें। सिंपल और एलिगेंट लगें।

author-image
Vedika Mishra
New Update
Eye Makeup Freepik

File Image

Elegant Makeup Look: शादी जैसे खास मौकों पर हर मेहमान अपनी खूबसूरती से महफिल में चार चांद लगाना चाहता है लेकिन इस दौरान मेकअप ऐसा होना चाहिए जो न केवल आपकी प्राकृतिक सुंदरता को उभारे बल्कि एलिगेंट और सटल भी दिखे। सही मेकअप तकनीक और प्रोडक्ट्स का चुनाव आपको एक परफेक्ट लुक दे सकता है। आइए जानते हैं शादी में मेहमानों के लिए एलिगेंट मेकअप लुक अपनाने के बेहतरीन तरीके।

Advertisment

शादी में मेहमान इस तरह अपनाएं Elegant Makeup Look

बेस से करें शुरुआत

एक अच्छा मेकअप लुक सही बेस से ही शुरू होता है। सबसे पहले अपनी त्वचा को क्लीन करें और मॉइस्चराइजर लगाएं। प्राइमर का इस्तेमाल करना न भूलें क्योंकि यह आपकी त्वचा को स्मूद बनाता है और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है। फाउंडेशन का चयन अपनी त्वचा की टोन के अनुसार करें और इसे ब्लेंडर की मदद से अच्छे से लगाएं ताकि फिनिशिंग नेचुरल दिखे।

Advertisment

आंखों पर दें खास ध्यान

शादी में आंखों का मेकअप आपका पूरा लुक बदल सकता है। न्यूड या गोल्डन टोन आईशैडो का इस्तेमाल करें जो एलिगेंट और सटल दिखता है। वॉटरप्रूफ आईलाइनर से आंखों को परफेक्ट शेप दें और मस्कारा से पलकों को उभारें। अगर आप ड्रमैटिक लुक चाहती हैं तो फॉल्स लैशेस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

चेहरे को कंटूर करें

Advertisment

चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए कंटूरिंग और हाइलाइटिंग करें। हल्के ब्रॉन्जर से गालों, नाक और जॉलाइन को कंटूर करें। हाइलाइटर को गालों की हड्डियों, नाक के ब्रिज और आईब्रो बोन पर लगाएं। इससे आपका चेहरा चमकदार और परफेक्ट दिखेगा।

होंठों पर लगाएं सही शेड

होंठों के लिए सटल और क्लासिक शेड्स जैसे पीच, न्यूड या हल्का रेड चुनें। पहले लिप लाइनर से होंठों को शेप दें और फिर लिपस्टिक लगाएं। अगर ग्लॉसी लुक पसंद है तो लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।

Advertisment

फिनिशिंग टच के लिए सेटिंग स्प्रे

मेकअप पूरा होने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने में मदद करता है और आपके लुक को फ्रेश बनाए रखता है। शादी में मेहमानों के लिए एलिगेंट मेकअप लुक अपनाना बेहद आसान है बस सही प्रोडक्ट्स और तकनीकों का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि मेकअप सटल और बैलेंस्ड हो ताकि आपकी नेचुरल खूबसूरती उभर कर आए। इस शादी के सीजन में इन टिप्स को अपनाएं और हर नजर का केंद्र बनें।

Advertisment