Advertisment

Epilator : क्या है एपीलेटर? जानें इसके फायदे

हेयर रिमूवल के लिए बहुत से अल्टरनेटिव्स मार्केट में अवेलेबल है पर उनमें से सबसे सेफ और पॉकेट फ्रेंडली अल्टरनेटिव एपीलेटर है ।इसमें वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है और यह तीन से चार साल तक चलता है। आईए जानते हैं एपीलेटर होता क्या है? जानें इसके फायदे।

author-image
Anshika Pandey
New Update
Epilator And Its Benefit

क्या है एपीलेटर? जानें इसके फायदे ( Image Credit : Pinterest )

Epilator And Its Benefit हेयर रिमूवल के लिए बहुत से अल्टरनेटिव्स मार्केट में अवेलेबल है पर उनमें से सबसे सेफ और पॉकेट फ्रेंडली अल्टरनेटिव एपीलेटर है। इसमें वन टाइम इन्वेस्टमेंट होता है और यह तीन से चार साल तक चलता है।आईए जानते हैं एपीलेटर होता क्या है? 

Advertisment

क्या होता है एपीलेटर?

एपीलेटर एक ट्रिमर जैसी छोटी पोर्टेबल डिवाइस होती है जो की चार्जेबल होती है या बैटरी से चलती है। यह हेयर रिमूवल का बहुत सेफ साधन है। हालांकि यह शुरुआती समय में पेनफुल होता है। एपीलेटर त्वचा की सतह पर से घूमते हुए, बालों को जड़ों से निकाल देता है। इसे ट्रिमर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आईए जानते हैं इसकी क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 

एपीलेटर के फायदे 

Advertisment

1. वन टाइम इन्वेस्टमेंट 

एपीलेटर सबसे सुरक्षित और अच्छा हेयर रिमूवल अल्टरनेटिव होता है। वैक्स, रेजर और हेयर रिमूवल क्रीम्स में बार-बार इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। रेज़र और हेयर रिमूवल क्रीम बालों को जड़ों से नहीं निकालता और इसे बार-बार परचेज करना पड़ता है जबकि एपीलेटर को एक बार खरीदने से ये तीन से चार साल तक चलता है।

2. नो साइड इफेक्ट 

Advertisment

रेजर, हेयर रिमूवल क्रीम और वैक्स के साइड इफेक्ट हो सकते हैं। रेजर से इन ग्रोन हेयर हो सकता है और स्ट्रॉबेरी लेग की प्रॉब्लम आ सकती है। हेयर रिमूवल क्रीम में बहुत से हानिकारक केमिकल होते हैं, जो कि हमारे स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। वैक्स से स्किन बर्न भी हो सकता है और यह अत्यधिक पेनफुल होता है। जबकि एपीलेटर के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते।

3. लम्बी शेल्फ लाइफ

एपीलेटर की शेल्फ लाइफ काफी लंबी होती है। यह तीन से चार साल तक चलता है जबकि मार्केट में मिलने वाले बाकी रिमूवल अल्टरनेटिव वन टाइम यूज़ के होते हैं या फिर बार-बार चेंज करने पड़ते हैं और उनके साइड इफेक्ट भी होते हैं।

Advertisment

4. पोर्टेबल

यह एक पोर्टेबल डिवाइस होता है जिसे अपने साथ कहीं भी कैरी किया जा सकता है, क्योंकि यह रिचार्जेबल या बैटरी से चलता है। तो इसे कहीं भी चार्ज लगाया जा सकता है। यह एक बार चार्ज करके घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जो किफायती होता है।

5. लम्बे समय की छुट्टी

Advertisment

रेजर या हेयर रिमूवल जैसे अल्टरनेटिव्स सिर्फ बालों को सिर्फ ऊपरी सतह से ही हटाते हैं जिसकी वजह से एक से दो दिन में बाल दोबारा से आ जाते हैं। जबकि एपीलेटर बालों को जड़ों से हटाता है जिससे कि बाल आने में 20 से 25 दिन लगते हैं और  बार-बार हेयर रिमूव नहीं करना पड़ता।

Epilator Effective Hair Removal Methods
Advertisment