हर महिला के पास जरूर होने चाहिए ये Beauty Tools

ये कहाना गलत होगा कि खूबसूरती सिर्फ मेकअप या किसी खास चीज से ही आती है। जो आपके निखार में चार चांद लगा सकते हैं और आपकी खूबसूरती को निखारने में आपकी मदद कर सकते हैं।

author-image
Anusha Ghosh
New Update
png 88

(Times of India)

Beauty Tools: ये कहाना गलत होगा कि खूबसूरती सिर्फ मेकअप या किसी खास चीज से ही आती है। असल में ये हमारे अंदर के आत्मविश्वास और खुद को अच्छा महसूस कराने से भी झलकती है। लेकिन फिर भी, कुछ  ब्यूटी टूल्स ऐसे ज़रूर हैं जो आपके निखार में चार चांद लगा सकते हैं और आपकी खूबसूरती को निखारने में आपकी मदद कर सकते हैं।

आइए, जानते हैं हर महिला के लिए 5 जरूरी ब्यूटी टूल्स

1. अच्छी क्वालिटी की कैंची (Eyelash Curler)

Advertisment

आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी कि घनी और घुंघराली पलकें आपकी आंखों को बड़ा और ज्यादा आकर्षक बनाती हैं.  एक अच्छी क्वालिटी की कैंची आपकी पलकों को सुंदर कर्व देने में मदद करती है, जिससे आपकी आंखें ज्यादा खुली और जवां नजर आती हैं।

2. ब्रश सेट (Brush Set)

मेकअ को सही तरीके से लगाने के लिए अच्छे ब्रशेज़ का होना बहुत जरूरी है। अलग-अलग ब्रश अलग-अलग काम के लिए होते हैं, जैसे फाउंडेशन लगाने के लिए फ्लैट ब्रश, ब्लश लगाने के लिए एंगल्ड ब्रश, और आंखों का मेकअप करने के लिए छोटे-छोटे ब्रश। अच्छे ब्रश की मदद से आपका मेकअप आसानी से और समान रूप से लगता है, जो ज्यादा फlawless नजर आता है।

3. काजल पेंसिल (Kajal Pencil)

हम भारतीयों के लिए काजल पेंसिल का तो कोई जवाब ही नहीं!  यह न सिर्फ हमारी आंखों को खूबसूरत बनाता है बल्कि उनको बड़ा और ज्यादा आकर्षक भी दिखाता है। आपको वाटरप्रूफ काजल चुनना चाहिए जो टिके रहने वाला हो और आसानी से लगाया जा सके।

4. मेकअप रिमूवर (Makeup Remover)

Advertisment

हर रात सोने से पहले मेकअप साफ करना बहुत जरूरी होता है। मेकअप रिमूवर की मदद से आप चेहरे पर जमा हुआ मेकअप, गंदगी, और ऑयल को आसानी से साफ कर सकती हैं। अच्छी तरह से मेकअप साफ करने से आपके चेहरे के रोमछिद्र बंद नहीं होते और आपकी त्वचा सांस ले पाती है, जिससे स्किन हेल्थ अच्छी रहती है।

5. बीबीवी या कलर करेक्टर (BB Cream or Color Corrector)

अगर आप रोजाना फुल मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो बीबी क्रीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बीबी क्रीम मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन, और फाउंडेशन का काम एक साथ करती है, जिससे आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है, धूप से बचाव होता है और चेहरे पर हल्का कवरेज भी मिल जाता है। अगर आपकी त्वचा पर किसी तरह के दाग-धब्बे हैं तो आप कलर करेक्टर की मदद से उन्हें छुपा सकती हैं।

आत्मविश्वास मेकअप खूबसूरती Beauty Tools