How To Do Aloe Vera Facial At Home: एलोवेरा एक ऐसा पौधा है, जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है, एलोवेरा को स्किन के लिए अमृत माना जाता है क्योंकि नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है, ऐलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है, झुर्रियों फाइन लाइन्स को दूर करने में मदद करता है, इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा में नमी आती है, एलोवेरा एक बहुत अच्छा मॉश्चराइजर का काम करता है, बाजार में महंगे फेशियल करवाने से बेहतर आप घर में फेशियल कर सकते हैं, आज हम आपको एलोवेरा फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर में आसानी कर सकती हैं।
Beauty Tips: एलोवेरा से घर में करें फेशियल
1. क्लींजिंग
फेशियल का पहला स्टेप क्लींजिंग है इसके लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जैल और 1 चम्मच नींबू के रस की जरूरत होती है। दोनों को अच्छे से मिलाकर और अपने पूरे चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करें, ऐसा आपको 5 मिनट तक करना है, फिर कॉटन से अपने चेहरे को साफ कर लें।
2. स्क्रबिंग
फेशियल का दूसरा स्टेप स्क्रबिंग होता है अगर आप अपनी खूबसूरती को निखारना चाहते हैं स्क्रबिंग बेहतर उपाय है ये स्किन की डेट सेल्स को कम करने में मदद करता है, दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक चम्मच चावल के आटे को मिक्स करके एक स्क्रब तैयार करें और इससे चेहरे पर स्क्रबिंग करें
3. चेहरे पर मसाज करें
एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 10 मिनिट तक अच्छी तरीके से मसाज करें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें, मसाज बहुत अच्छा काम करता है चेहरे पर ग्लो लाने के लिए।
4. फेस पैक
फेशियल का चौथा और सबसे जरूरी स्टेप है फेस पैक लगाना उसके लिए एलोवेरा गुलाब जल और चंदन पाउडर को मिलाकर आप एक फेस पैक तैयार कर सकते हैं और उसे फेस पैक को 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा के रखें उसके बाद चेहरे को ठंडा पानी से धो लें।
5. मॉश्चराइजर
सबसे आखिर में मॉइश्चराइजर लगाकर चेहरे पर अच्छे से मसाज करें मॉइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करने के लिए बहुत जरूरी होता है।