शादी के पहले कौन सा फेशियल कराना सही रहेगा और कब?

हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे सुंदर लगे और इसमें बहुत बड़ा रोल होता है फेशियल का लेकिन गर्मियों में शादी से पहले कौनसा फेशियल और कब सही रहेगा थोड़ा ध्यान देने वाली बात है।

author-image
Shivalika Srivastava
New Update
The Benefits of Facial

File Image

Facials For Summer Brides: हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे सुंदर लगे और इसमें बहुत बड़ा रोल होता है फेशियल का लेकिन गर्मियों में शादी से पहले कौनसा फेशियल और कब सही रहेगा ए थोड़ा ध्यान देने वाली बात है क्योंकि पसीना और चिपचिपाहट अच्छे से अच्छे मेकअप को भी खराब कर देती है ऐसे में कौनसा फेशियल करवाना सही है ये चुनना काफी मुश्किल काम है।

Advertisment

शादी के पहले कौन सा फेशियल कराना सही रहेगा और कब?

अपनी शादी में हर लड़की ग्लोइंग और सुंदर चेहरा चाहती लेकिन ये ग्लो एक दिन में नहीं आजाता।इसके लिए शादी से एक-दो महीने पहले से ही आपको अपने स्किन केयर रुटीन एवं फेशियल पर ध्यान देना पड़ता है।गर्मियों में ये चीज़ और भी मुश्किल हो जाती है क्योंकि पसीना और चिपचिपाहट अच्छे से अच्छे मेकअप को भी खराब कर देती है ऐसे में कौनसा फेशियल करवाना सही है ये चुनना काफी मुश्किल काम है ।तो डियर ब्राइड्स आइए जानते हैं शादी के पहले गरमियों में कौनसा फेशियल कराना सही है और कब?

1.कॉलेजन फेशियल 

Advertisment

बढ़ती उम्र के साथ कॉलेजन का नुकसान स्वाभाविक रूप से होता है। इससे चेहरे पर रिंकल्स, फाइनलाइन आदि आने लगते हैं। कॉलेजन हमारे चेहरे के निखार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए होने वाली दुल्हन अगर कॉलेजन फेशियल करवाएंगी तो उनके चेहरे पर कॉलेजन के कारण हुए नुकसान को पलट पाएंगी और उनका चेहरा चमकदार और फ्रेश दिखेगा।

2.एलईडी फेशियल

इस फेशियल के माध्यम से एलईडी  लाइट हमारी त्वचा को अंदर जाकर कॉलेजन निर्माण में मदद करती हैं और साथ ही साथ हाइपर पिग्मेंटेशन, झुरियां तथा ब्रेकआउट जैसी आदि अन्य समस्याओं को खत्म करता है जिससे आपके चेहरे को अधिक मात्रा मे चमक मिलती है।

Advertisment

3.सिग्नेचर ग्लो O3+ ब्राइडल फेशियल

यह एक बेहतरीन ब्रांड फेशियल है जो आपकी चेहरे को रंगत और चमक प्रदान करता है। यह त्वचा को पोषण देता है और साथ ही साथ उनकी संरचना में भी अहम भूमिका निभाता है। यह त्वचा की अशुद्धियों को हटाता है और टैनिंग खत्म कर  चेहरे को जवान बनाए रखता है।

4. ऑक्सीजन फेशियल

Advertisment

नई कोशिकाओं के निर्माण के लिए हमारी त्वचा ऑक्सीजन पर निर्भर होती है। बिना ऑक्सीजन के हमारा चेहरा डल और नीरस दिखता है। ऑक्सीजन फेशियल के माध्यम से ऑक्सीजन हमारी कोशिकाओं तक अच्छे से पहुंच जाती है जिससे हमें निखरा हुआ और साफ - सुथरा चेहरा मिलता है।

5. गोल्ड फेशियल 

होने वाली दुल्हनों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। यह फेशियल आपके चेहरे को एकदम सोने की तरह चमका देता है। यह सनबर्न, पिग्मेंटेशन आदा को हटाकर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और अशुद्धियों को हटाकर हमारे चेहरे की रंगत को निखारता है।

Facial brides