Follow these tips to get a glow on your face: खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता भले यह कहा जाता है की मन खूबसूरत होना चाहिए तन नहीं लेकिन फिर भी हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, खूबसूरत दिखने के लिए महिला हो या पुरुष न जाने कितने ही कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं, नए-नए तरीके के क्रीम्स फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं कई बार मुंहासे दाग धब्बों के चलते डॉक्टर से भी ट्रीटमेंट लेना पड़ता है लेकिन आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे घरेलू टिप्स के बारे में बात करेंगे जिनसे आप अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं।
चेहरे पर निखार लाने के लिए इन टिप्स को करें फोलो
1. मसूर की दाल
मसूर की दाल सबके घरों में होती है, मसूर की दाल को पीस ले और दूध में गला कर एक पेस्ट बना ले इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगा रहने दे फिर फेस वॉश कर ले पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे में निखार आप खुद देखेंगे।
2. दही हल्दी
हल्दी निखार लाने के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती है शादी से पहले दूल्हा दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है ताकि उनके चेहरे में निखार आए तो आप साधारण तौर पर भी चाहे तो दही में हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे आपका चेहरा बहुत साफ और निखरा हुआ दिखाई देगा।
3. पपीता
पके हुए पपीते को मैच कर ले और इसे अपने चेहरे पर लगाए 5 मिनट तक रहने दे फिर चेहरा धो ले पपीते से चेहरे में गजब का निखार आता है।
4. एलोवेरा
चेहरे पर चमक लाने के लिए ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा का सहारा आप ले सकते हैं एलोवेरा की लीफ को छीलने के बाद उसके जैल को अपने चेहरे पर लगाए यह आपके चेहरे को शाइनी बनता है।
5. चंदन
मार्केट में चंदन पाउडर मिलता है , चंदन पाउडर को आप गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाइए इससे गजब का निखार आता है।
6. मुल्तानी मिट्टी
सदियों से मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल की जाती रही है मुल्तानी मिट्टी को आप गुलाब जल में मिलाकर एक फेस पैक के रूप में चेहरे पर लगा सकते हैं इसे हफ्ते दो हफ्ते में एक बार लगाइए इससे चेहरे पर दाग धब्बे भी कम होंगे और निखार आएगा।