Get Instant Glow On Your Skin With These Tips: आज के समय में खूबसूरत लगना कौन नहीं चाहता है, हर कोई चाहता है कि हमारी स्किन हर समय दमकाती चमकती रहे खासकर महिलाएं इस विषय में ज्यादा सोचतीं हैं। और वे हर दिन कुछ ना कुछ नया तरीका खोजती रहती हैं जिससे कि उनके चेहरे में गला आए सर्दियों का मौसम आने वाला है और सर्दियों के मौसम मे त्वचा शुष्क हो जाती है, ऐसे में चेहरे का खास ख्याल रखना ज्यादा जरूरी भी है, सर्दियों के मौसम में तो स्किन का ओर भी ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। अक्सर पार्टी में या किसी त्योहार पर हमें इंस्टेंट ग्लो की जरूरत होती है पहले से कोई कोई प्लानिंग ना होने की वजह से महिलाओं को इंस्टेंट ग्लो की जरूरत होती है, आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि किन तरीकों से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाया जा सकता है।
इन असम टिप्स से स्किन को इंस्टेंट ग्लो
1. फेस मास्क का इस्तेमाल
मार्केट में इंस्टेंट ग्लो फेस मास्क आते हैं, जिन्हें 10 से 15 मिनटअपने चेहर पर लगाने से इंस्टेंट ग्लो आता है। बस इसे काटिए और मास्क को अपने चेहरे पर लगा लीजिए इसमें जैल मिला होता है जो आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है।
2. उबटन
उबटन का इस्तेमाल पुराने समय से चला आ रहा है। राजा महाराजाओं के समय रानियां उबटन लगा कर स्नान किया करतीं थी, उबटन के लिए बेसन में दही हल्दी और शहद मिला कर पेस्ट बना ले और इसे अपने चेहरे पर लगाए इससे जल्द निखार आयेगा।
3. चंदन पाउडर
चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिला के पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए इससे कुछ ही समय में चेहरे पर निखार आयेगा, और ये चेहरे के लिए ठंडक प्रदान करता है इसलिए इसे गर्मियों तो खाश तौर लगाना चाहिए।
4. दही हल्दी
दही ओर हल्दी मिला के पेस्ट बना ले और इसे चेहरे पर लगाए इससे चहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है। हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट तत्व होते हैं, जिसकी वजह से हल्दी हर तरह से फायदेमंद होती है।
5. क्लीनअप
क्लीनउप चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए एक अच्छी प्रक्रिया है। इसे आप पार्लर पर करना सकते हैं और आप चाहे तो घर पर भी कर सकते है, इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है।