Advertisment

Hair Fall Tips: महिलाओं के लिए हेयर फॉल रोकने के लिए पांच घरेलू नुस्खे

लंबे घने खूबसूरत बाल किसे पसंद नहीं है लेकिन तनाव और अनियमित खानपान के चलते हेयर फॉल की समस्या हर महिला को है, कभी कमज़ोरी की वजह से तो कभी कोई विटामिन या प्रोटीन की कमी से या फिर कोई गलत तेल के इस्तेमाल से महिलाओं में हेयर फॉल बना हो रहता है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Causes Of Hair fall

Credit image gallary

Hair Fall Home Remedies: लंबे घने खूबसूरत बाल किसे पसंद नहीं है लेकिन तनाव और अनियमित खानपान के चलते हेयर फॉल की समस्या हर महिला को है, कभी कमज़ोरी की वजह से तो कभी कोई विटामिन या प्रोटीन की कमी से या फिर कोई गलत तेल के इस्तेमाल से महिलाओं में हेयर फॉल बना हो रहता है, इसे रोकने के लिए महिलाएं न जाने कितने महंगे महंगे तेल और हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन ज्यादा फायदा उन्हें नहीं होता, आज इस आर्टिकल में हम महिलाओं के लिए हेयर फॉल रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं।

Advertisment

महिलाओं के लिए हेयर फॉल रोकने के लिए पांच घरेलू नुस्खे

1. प्याज का रस 

प्याज का रस हेयर फॉल को रोकने के लिए एक रामबाण इलाज है बाजार में ऑनियन ऑयल भी मिलते हैं, लेकिन आप चाहें तो आप घर में प्याज के रस को सीधा बालों पर लगा सकते हैं और अगर आप चाहे तो नारियल की तेल में भी प्याज का रस मिलाकर बालों में लगाया जा सकता है।

Advertisment

2. एलोवेरा जैल 

एलोवेरा जेल बालों के लिए एक अच्छा कंडीशनर का काम करता है, बालों में आप एलोवेरा जैल को सीधे लगा सकते हैं और इस तेल में मिलकर भी लगा सकते हैं, एलोवेरा की लीफ से जैल निकाल लें और उसे बालों में लगाएं।

3. नीम के पत्ते 

Advertisment

नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें ठंडा करके इसे इस पानी से बाल धोएं इससे बालों में मौजूद जू मिटेंगे और हेयर फॉल भी कम होगा, नीम बालों में मौजूद किटाणुओ को भी जड़ से खत्म करता है।

4. नारियल के तेल से मसाज करें 

नारियल का तेल सबसे अच्छा मॉइश्चराइजिंग तेल माना जाता है बालों को चंपी करने के लिए नारियल का तेल बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है क्योंकि ये नेचुरल ऑयल होता है, इसका इस्तेमाल करें यह हेयर फॉल को रोकने के लिए एक अच्छा उपाय है।

Advertisment

5. आंवले का रस और शिकाकाई 

अवल के रस में विटामिन सी पर्याप्त होता है यह बालों के हेयर फॉल को रोकने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, आंवला और शिकाकाई दोनों को मिलाकर खोल बना ले और इसे अपने बालों पर 15 से 20 मिनट तक रहने दे और बाल धो लें इससे हेयर फॉल कम होगा।

Tips for hair fall hair fall amla oil for hair Hair Stop Hair Fall Control Hair Fall beautiful hair
Advertisment