/hindi/media/media_files/2025/03/22/3P7CHMbbjQ8O7IcBC4Fb.png)
Face pack Photograph: (Freepik)
Home made face mask to bring glow on face: चेहरे पर ग्लो किसे नहीं चाहिए होता है। चमक और निखार से भरा हुआ चेहरा एक नए आत्मविश्वास को जन्म देता है। कई लोगों के शकल में फुंसी, मुंहासे होते हैं जिनके कारण वे अपना आत्मविश्वास खो देते हैं और उनका व्यक्तित्व भी अलग हो जाता है। किसी और के वैलिडेशन की कोई जरूरत नहीं होती है पर खुद का चेहरा देखके खुद को आईने में देखकर खुद के बारे में अच्छा या बुरा सोचने से बहुत फर्क पड़ता है और इसका सीधा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है जिसके कारण हमारे काम बिगड़ भी सकते हैं और बन भी सकते हैं। तो आइए देखते हैं कुछ घर में आसानी से बना जाने वाले फेस मास्क जो आपका खर्चा भी नहीं करवाएंगे और आपको निखार भी देंगे।
घरेलू फेस मास्क जो चेहरे पर लाएंगे ग्लो
1. एलोवेरा जेल और हल्दी
थोड़ा सा एलो वेरा जेल में चुटकी भर हल्दी डालें और मिलकर लगालें। इसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़े और फिर धोले। इसमें मिली हल्दी आपके मुंहासे, फुंसी हटाएगा क्योंकि हल्दी एंटी इन्फ्लेमेटरी होती है और एलो वेरा जेल ठंडा होता है तो आपके चेहरे को ठंडा रखेगा।
2. बेसन और कच्चा दूध
दो चम्मच बेसन में 3 से 4 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और पेस्ट बनाले। इसको मिलाकर लगाएं और सूखने के लिए छोड़े। इसमें युक्त बेसन चेहरे को अंदर से साफ करता है जिससे गंदगी, धूल मिट्टी सब बाहर आ जाता और निखार आ जाता है चेहरे पे। दूध चेहरे को मुलायम बनाने केकेआम करता जिससे चेहरा कोमल हो जाता है।
3. हल्दी, बेसन, दही, हनी का लेप
चुटकी भर हल्दी, 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच हनी मिलकर चेहरे पर लेप बनके लगाएं। इसे 20 से 25 मिनट सूखने को छोड़ दें। पहले से चले आ रहे उबटन लगाने की रसम यूंही नहीं प्रसिद्ध है। उबटन में थी सब चीज़ों डाली जाती हैं जो हमारे चेहरे के नूर को निखर देती और ग्लो बढ़ती है चेहरे का। इसका नियमित इस्तेमाल स्किन में बदलाव के देता है।
4. टमाटर का रस और हनी
आधा टमाटर कटके उसका रस निकाल लें और आधा हनी मिलके लगाएं। टमाटर में लाइटनिंग एजेंट होते हैं जो चेहरे के निखार को बढ़ाते हैं और हनी में मॉइश्चराइजिंग पावर होती है जो स्किन को मुलायम और कोमल बना देती है।
5. चावल का आटा, बेसन और गुलाब जल
थोड़ा सा चावल का आटा लें और उसमें 1 चम्मच बेसन और गुलाब जल मिला लें। इसका लेप बनाकर चेहरे पे लगाके चोर दें और सूखने के बाद धोले। चावल का आटा स्क्रब का काम करेगा और नाक के आस पास जो गंदगी जमा हो जाती है उसे हटेगा, बेसन के तो फायदे अनगिनत हैं और गुलाब जल आपके चेहरे के छिद्र कम करने में मददगार होता है।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us