Advertisment

Beauty Tips: चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो सुंदर न दिखना चाहता हो। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा निखरता हुआ और चमकदार हो तो जानिए ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय जिसे चेहरा खिल उठेगा।

author-image
Intern
New Update
 Beauty Tips : canva

(Image Credit : canva)

Home Remedies To Brighten Your Face: शायद ही कोई होगा जो सुंदर ना दिखाना चाहता हो। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका चेहरा खिला हुआ और निखार से भरा हुआ हो, तो आइये जानते हैं ऐसे ही चेहरे पर निखार लाने वाले कुछ घरेलू उपाय जो आपके चेहरे को चमका देंगे। 

Advertisment

चेहरे पर निखार लाने के घरेलू उपाय 

1. चावल का आटा 

हर किसी के घर में बड़ी आसानी से मिलने वाली चीज है चावल तो इसके उपयोग से भी हम बहुत आसान सा नुस्खा बना सकते हैं। थोड़ा सा चावल का आटा लेकर उसमें कच्चा दूध मिला लें और उसे अपने चेहरे पर लगा लें फिर उसे 5 मिनट के लिए चेहरे पर हो छोड़ दें उसके बाद आप पाएंगे एक खिला हुआ चेहरा। 

Advertisment

2. बेसन और कॉफी 

अगर अभी तक आप समझते हैं कि बेसन सिर्फ पकोड़े बनाने के काम आता है तो आप गलत है क्योंकि यह बना सकते हैं आपके चेहरे को और अधिक खिला हुआ। बेसन और कॉफी के प्रयोग से अब अपने लिए एक बहुत अच्छा फेस मास्क बना सकते हैं। 

3. शहद हल्दी और दूध 

Advertisment

हल्दी जो एक बहुत अच्छा एंटीबायोटिक है हमारे शरीर के लिए भी काफी कार्य करता है तो यह हमारे चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद है थोड़ी सी हल्दी में शहद और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी चेहरे में काफी अच्छा निखार आता है। 

4. एलोवेरा

एलोवेरा अपने जूस अपने साबुन और भी न जाने कितने गुना के लिए प्रसिद्ध है तो वही एलोवेरा चेहरे में लगाने की भी काफी काम मेंआता है। ताजा एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा को हाइड्रेट और शांत करता है।

Advertisment

5. नींबू और शहद

एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा को चमकदार बनाता है।

6. नींबू और चीनीका स्क्रब 

Advertisment

नींबू में विटामिन सी (C)की मत्रा भरपूर होती है। एक कटोरे में थोड़ा नींबू का रस लेकर चीनी मिलाकर पूरे मुंह में स्क्रब करने से चेहरे पर काफी अच्छा निखार आता है। 

beauty tips Brighting Home Made Beauty Advice
Advertisment