Home remedies to Reduce facial hair: खुबसूरत दिखना सब चाहते है पर उनकी खुबसूरती में कोई ना कोई रूकावट आ ही जाती है, जैसे फेशियल हेयर या चेहरे के अनचाहे बाल। जो खासकर महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। फेशियल हेयर का होना कोई बड़ी बात नहीं यह तो नेचुरल होता है। फेशियल हेयर को हटाने के लिए लोग बाजार में बिकने वाले न जाने कितने कैमिकल से बने प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से त्वचा को हार्म भी हो सकता है। लोग अक्सर कही सुनी बातों में आ जाते है और उनसे प्रेरित हो कर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं बिना जाने की वो हमारे स्किन टाइप के लिए है भी या नहीं। कैमिकल प्रॉडक्ट को इस्तेमाल न कर के घर में मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट से भी फेशियल हेयर हटाया जा सकता है। नेचुरल होने की वजह से इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं दिखते और हम लंबे समय तक इसका प्रयोग कर सकते है। तो आइए जानते है कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जो फेशियल हेयर हटाने में मददगार साबित होते हैं –
फेशियल हेयर से छुटकारा पाने के लिए अपनाए यह 5 घरेलू नुस्खे–
1.बेसन और हल्दी
बेसन और हल्दी चहरे के लिए सभी रूप से बहुत फायदेमंद है। यह एक काफी पुराना नुस्खा है। बेसन और हल्दी का पेस्ट चहरे के बाल हटाने में भी बहुत मदद करता हैं। बेसन की वजह से चहरे के बाल हल्के होते है और वही हल्दी में एंटीएजेंट होते है जो चहरे को साफ करता है। पेस्ट बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन ,चुटकी भर हल्दी और दही / दूध को मिला ले। उसके बाद उसे फेस पर 10 मिनट तक लगा के छोड़ दे। उसके सूखने के बाद उसे फेस का मसाज करे। इसे सप्ताह में 3 बार करे और असर आपके सामने होगा।
2.चीनी और नींबू
जैसे कि आप जानते हैं चीनी में नींबू का मिश्रण एक नेचुरल स्क्रब का काम करता है। बाजार में मिलने वाले स्क्रब बहुत हार्ष होते है जो हमारे स्किन को हानि पहुंचाते हैं । चीनी में प्रस्तुत एक्सफोलिएंट बालों को जड़ से निकलने का काम करती है और नींबू ब्लीच का काम करती है जो बालों के रंग को हल्का करती हैं। स्क्रब बनाने के लिए पहले दो चम्मच चीनी , 2 चम्मच नींबू का रस और पानी को ले। उसका मिश्रण बनाने के बाद उसे गर्म करें जब तक चीनी पिघल न जाए। फिर उसको ठंडा कर लें और गुनगुने पानी की मदद से उसको चहरे पर स्क्रब करे। हफ्ते में 2 बार ये जरूर करे।
3. अंडा और मकई का आटा
अंडे की सफेदी और मकई का आटा फेस के लिए बहुत ही फायदेमंद नेचुरल मास्क हैं। अंडे की सफेदी और मकई का आटा एक बहुत ही अच्छा मिश्रण बनाते हैं। जो कि हमारे फेशियल हेयर को खींचकर निकालने का काम करती है। त्वचा को स्ट्रांग और टाइट भी बनाती हैं। इसके मिश्रण के लिए सबसे पहले हमें अंडे की सफेदी लेनी है , उसमें दो चम्मच मकई के आटे के साथ मिला लें। साथ ही उसमें एक चम्मच चीनी डालना ना भूले।उसके बाद इसे चेहरे पर लगे। सूखने के बाद हल्के हाथों से इसे खींचकर हटाए। सप्ताह में 2 से 3 बार ये नुस्खे जरूर ट्राई करे।
4.ओटमील और केले
सुनने भी काफी अटपटा लग रहा होगा पर ये उतना ही फायदेमंद भी है। ओटमील में प्रस्तुत एक्सफोलिएंट चेहरे के बाल को हटाने का काम करता है। केले की मदद से हमारी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग होती है। पेस्ट बनाने के लिए एक पक्के केले को पहले मैश करे। उसे फिर एक से दो चम्मच ओटमील के साथ मिलाएं और उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट बनाने के बाद उसको स्क्रब की तरह मैसेज करें और 10 से 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धूल ले। उपाय हफ्ते में 2 से 3 बार करें।
5.पपीता और हल्दी
पपीते में एक ऐसा तत्व मौजूद होता है जो की बालों के जड़ों को कमजोर करने का काम करता है जिसका नाम होता है पपेन एंजाइम । हल्दी जो कि हमारी टैनिंग से लेकर स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने का काम करता है। हल्दी हेयर ग्रोथ को भी कम करता है। कच्चे पपीते और हल्दी का पेस्ट हमारे फेशियल हेयर को गायब करने में बहुत मददगार साबित होता है। इसके लिए सबसे पहले कच्चा पपीता ले और उसके टुकड़े कर दे। इसे पीसकर पेस्ट बनाएं और दो चम्मच हल्दी डालें। पेस्ट बनाने के बाद इसे 10 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर अप्लाई करें। सूखने के बाद इसे गुनगुने पानी से धूल ले। सप्ताह में 1 से 2 बार इसका उपयोग करें।