Advertisment

जानें Beauty Sleep किस तरह करती है आपकी त्वचा को प्रभावित

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी नींद आपकी त्वचा पर कितना असर डालती है? जानिए कैसे सही और पूरी नींद आपकी स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और जवां बनाए रखती है।  

author-image
Vedika Mishra
New Update
Sleep Masking

File Image

Beauty sleep: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी नींद आपकी त्वचा पर कितना असर डालती है? जानिए कैसे सही और पूरी नींद आपकी स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और जवां बनाए रखती है।  

Advertisment

जानें beauty sleep किस तरह करती है आपकी त्वचा को प्रभावित 

ब्यूटी स्लिप का मतलब सिर्फ सोना नहीं, बल्कि ऐसा आराम पाना है जो आपकी त्वचा को रिपेयर और रिजनरेट करने में मदद करे। जब आप गहरी नींद में होते हैं तो आपका शरीर कोशिकाओं की मरम्मत करता है ,टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और त्वचा को पोषण देता है। यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती तो इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर दिखने लगता है जिससे डलनेस, डार्क सर्कल्स और समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं।  

कम सोने से किस तरह प्रभावित होती है आपकी त्वचा ?

Advertisment

त्वचा का डिहाइड्रेशन और डलनेस

जब आप पर्याप्त नींद नहीं लेते तो आपकी त्वचा का हाइड्रेशन लेवल कम होने लगता है जिससे वह रूखी और बेजान दिखने लगती है। रात में स्किन खुद को रिपेयर करती है लेकिन कम नींद से यह प्रक्रिया बाधित होती है जिससे आपकी त्वचा पर ग्लो कम हो जाता है।  

डार्क सर्कल्स और सूजी हुई आंखें  

Advertisment

अगर आप देर तक जागते हैं या पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो इसका सीधा असर आपकी आंखों पर पड़ता है। आंखों के आसपास की त्वचा बहुत पतली और संवेदनशील होती है। नींद की कमी से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है जिससे डार्क सर्कल्स और पफी आइज़ की समस्या हो सकती है।  

झुर्रियां और फाइन लाइन्स

नींद के दौरान शरीर कोलेजन का उत्पादन करता है, जो त्वचा को टाइट और यंग बनाए रखने में मदद करता है। कम सोने से कोलेजन का निर्माण कम हो जाता है जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स जल्दी दिखने लगती हैं।  

Advertisment

कैसे लें अच्छी Beauty Sleep?

सोने से पहले स्किनकेयर करें  

रात में सोने से पहले चेहरे की अच्छी तरह से सफाई करें और मॉइश्चराइज़र लगाएं। इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और स्किन रिपेयर प्रक्रिया बेहतर होती है।  

Advertisment

सही समय पर सोने की आदत डालें

हर दिन कम से कम 7-9 घंटे की नींद लें। सोने का एक निश्चित समय तय करें और रोज़ाना उसी समय पर सोने की कोशिश करें।  

तकिया कवर बदलें

Advertisment

हर हफ्ते अपना तकिया कवर बदलें ताकि उस पर जमा बैक्टीरिया आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाएं। सिल्क पिलो कवर का इस्तेमाल करने से त्वचा को कम घर्षण झेलना पड़ता है जिससे झुर्रियां कम होती हैं।  

हाइड्रेटेड रहें

सोने से पहले एक गिलास पानी पीना न भूलें। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड बनाए रखता है और डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है।  

Advertisment

कैफीन और स्क्रीन टाइम से बचें

रात में कैफीन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का इस्तेमाल कम करें क्योंकि ये नींद की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकते हैं। सोने से एक घंटे पहले मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बनाएं।  

Beauty Sleep सिर्फ एक मिथक नहीं बल्कि त्वचा की सेहत के लिए बेहद जरूरी है। अच्छी और पूरी नींद लेने से आपकी स्किन ज्यादा हेल्दी, ग्लोइंग और जवां बनी रहती है। इसलिए रात की अच्छी नींद को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं और अपनी त्वचा को नेचुरल ग्लो देने का यह आसान तरीका अपनाएं।

beauty secret Beauty Secrets
Advertisment