सर्दियों में चेहरे पर कैसे लाएं निखार

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है। जहां ठंड बढ़ जाती है तो वहीं ठंड के साथ ही कुछ प्रॉब्लम भी बढ़ती हैं जिसमे से सबसे आम प्रॉब्लम है स्किन की। ठंड के दौरान चेहरे की स्किन में भी प्रॉब्लम आने लगती है।

author-image
Priya Singh
New Update
Winter(Freepik)

(Image Credit - Freepik)

How to brighten your face in winter: सर्दियों का मौसम अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है। जहां ठंड बढ़ जाती है तो वहीं ठंड के साथ ही कुछ प्रॉब्लम भी बढ़ती हैं जिसमे से सबसे आम प्रॉब्लम है स्किन की। ठंड के दौरान चेहरे की स्किन में भी प्रॉब्लम आने लगती है और इस दौरान चेहरे की स्किन का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। ठंड के मौसम में स्किन ड्राई होने लगती है। जिसकी वजह से स्किन में ग्लो बनाए रखना काफी कठिन हो जाता है। आईये जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में स्किन में कैसे लाएं निखार।

Advertisment

सर्दियों में चेहरे पर कैसे लाएं निखार

अपनी त्वचा को हाइड्रेट करें

ठंड के मौसम के कारण होने वाली ड्राइनेस से बचाने के लिए हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र का यूज़ करें।डीहाइड्रेशन से बचने के लिए थिक मॉइस्चराइज़र का यूज़ करने या अपनी दिनचर्या में चेहरे पर ऑयल बनाए रखने पर विचार करें।

रोज एक्सफोलिएट करें

डेड स्किन सेल्स को हटाने और चमकदार रंगत दिखाने के लिए वीक में 1-2 बार अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें। अपनी स्किन को परेशानी से बचाने के लिए एक सॉफ्ट और लाइट एक्सफोलिएंट सिलेक्ट करें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है।

ब्राइटनिंग सीरम यूज़ करें

अपनी स्किन की देखभाल की दिनचर्या में ब्राइटनिंग सीरम शामिल करें। विटामिन सी, नियासिनमाइड, या अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) जैसे अवयवों की तलाश करें जो आपकी स्किन टोन को ब्राइट और नेचुरल बनाने में हेल्प कर सकते हैं।

Advertisment

सनस्क्रीन लगाएं

सर्दियों में भी, अपनी स्किन को हार्मफुल यूवी रेज से प्रोटेक्ट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कम से कम SPF 30 वाले ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन का यूज़ करें, खासकर ओपन स्किन पर।

हाइड्रेटेड रहना

अपनी स्किन को अंदर से बाहर तक हाइड्रेटेड रखने के लिए रोज खूब पानी पिएं।

पर्याप्त नींद

सुनिश्चित करें कि आपको प्रॉपर मात्रा में नींद मिले क्योंकि यह हेल्दी और ब्राइट स्किन बनाए रखने में बहुत इंपोर्टेंट रोल निभाती है।

Advertisment

ह्यूमिडिफायर का यूज़ करें

इनडोर हीटिंग सिस्टम ठंडी हवा में योगदान कर सकते हैं, जिससे स्किन डीहाइड्रेटेड हो सकती है। अपने रहने की जगह में ह्यूमिडिफ़ायर का यूज़ करने से हवा में नमी आ सकती है और ड्राय स्किन को रोकने में हेल्प मिल सकती है।

ब्राइट मेकअप

अपने फेस पर नेचुरल ब्राइटनेस लाने के लिए ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज़ करें जो आपको ब्राइट फिनिश प्रदान करते हैं, जैसे डेवी फाउंडेशन या हाइलाइटर।ऐसा ब्लश कलर सेलेक्ट करें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो और आपके गालों पर एक स्वस्थ लालिमा ऐड करता हो।

डार्क सर्कल के लिए कंसीलर

अगर आपकी आंखों के पास काले घेरे हैं, तो आंखों के नीचे के एरिया को चमकाने के लिए कंसीलर का यूज़ करें। ऐसा कंसीलर सिलेक्ट करें जो आपकी स्किन के कलर से थोड़ा लाइट हो।

Advertisment

लिप बॉम

ड्राइनेस और फटने से बचाने के लिए अपने लिप्स को हाइड्रेटिंग लिप बाम से नम रखें।