Advertisment

Beauty Tips: फेस की टैनिंग कैसे कम करें?

फेशियल टैनिंग हमारे चेहरे के रंग को गहरा करने का काम करता है। गर्मियों में सूर्य की किरण सीधा त्वचा पे पढ़ने से रंग दब जाता है जिसे ठीक करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
How to get rid from facial tanning?

Beauty tips : फेस की टैनिंग कैसे कम करे ? (Image credit: pinterest)

How to get rid from facial tanning? गर्मियों में टैनिंग की समस्या होना बहुत ही मामूली बात है। सूर्य की किरणों की वजह से होता हैं। जब हम बाहर जाते तो सूर्य की किरण हमारे त्वचा पर पड़ती है, जिससे मिलेनिन का उत्पादन होता है और त्वचा का रंग गहरा हो जाता है। गर्मियों में हमेशा हम टैनिंग का शिकार हो जाते हैं। फेस की टैनिंग को कम करना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। गर्मियों के दिन में स्किन केयर करना बेहद आवश्यक है दिन में कम से कम दो बार स्किन केयर जरूर करें। स्किन केयर के साथ हाइड्रेट रहना भी बहुत आवश्यक है। कभी-कभी सनस्क्रीन लगाने के बावजूद भी टैनिंग हो जाती है। चलिए जानते हैं टैनिंग को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय –

Advertisment

फेस की टैनिंग कम करने के 5 उपाय

1. नींबू और शहद का मिश्रण

नींबू में मौजूद तत्व ब्लीचिंग का काम करती है जो फेस के टोन को हल्का करता है और टैनिंग हटाने में मददगार साबित होता है। शहद फेस को मॉइश्चराइज रखने का काम करता है। यह दोनों का मिश्रण टैनिंग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद को मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। 15 से 20 मिनट के लिए उसको फेस पर लगाकर छोड़ दें। फिर उसे ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में 2 से 3 बार यह उपाय जरूर करें।

Advertisment

2. बेसन और हल्दी

जैसे कि आप जानते ही हैं बेसन हल्दी का पैक स्क्रीन ब्राइटनिंग का काम करता है। यह टैनिंग के लिए भी बहुत प्रभावी उपाय है। हल्दी और बेसन को साथ में मिलाकर उसका पैक बनाना भी बहुत फायदेमंद होता है। दो चम्मच बेसन के साथ एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नींबू का रस या फिर दही को मिलाकर इसका एक मिश्रण बना लें। पैक की तरह उसको अपने फेस पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद उसे ठंडे पानी से साफ कर लें। 

3. एलोवेरा जेल

Advertisment

एलोवेरा जेल हमारे फेस के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसे एक नेचुरल मॉइश्चराइजर भी कह सकते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट टैनिंग को कम करने का काम करता है। यह फेस को ठंडक पहुंचाने का भी काम करती है। आप एक ताजा एलोवेरा जेल ले और उसे अपने फेस पर 15 से 20 मिनट के लिए अप्लाई करें सूख जाने के बाद आप उसे ठंडे पानी से धो लें। आप रात में भी एलोवेरा जेल को नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। रात में अप्लाई कर के सो जाए और सुबह उठते ही ठंडे पानी से धो लें। 

4. टमाटर का रस

टमाटर हमारे त्वचा के लिए बहुत ही सेफ और फायदेमंद उपाय हैं। टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को लाईट करने का काम करता है और साथ ही त्वचा को हेल्थी भी बनाता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से फेस पर ग्लो आता है। टमाटर को काटकर उसका रस निकाल लें। कॉटन बॉल को टमाटर के रस में डिप कर के उसे चहरे पर अप्लाई करें। फिर 20 मिनट तक छोड़ दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें।

Advertisment

5. खीरे का रस

खीरे का रस हमारी त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। खीरे में पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है जो हमारे स्किन को हाइड्रेट करता है और जिससे स्किन टोन लाईट होता है। खीरे को स्लाइस में काट लें। फिर उसे ग्राइंड कर के उसका रस निकाल लें। अपने हाथों से फेस पर अप्लाई करें। सुख जाने में बाद वॉश कर लें। हफ्ते में 3 बार इसका उपयोग जरूर करें।

Facial Tanning beauty
Advertisment