Remove Tan: गर्मियों में होने वाली टैनिंग को कैसे हटाएं शरीर से

गर्मियों की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक होती है ये टैनिंग जो धूप में निकालने से एक्सपोज्ड पार्ट्स पर होती है जिससे स्किन का कलर डार्क हो जाता है बाकी जगह की स्किन से।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Remove tan

Remove tan Photograph: (Freepik)

How to remove tan from body: गर्मियों के मौसम में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सभी को जिसमें से एक है टैनिंग। सूरज की खतरनाक अल्ट्रा वायलेट किरणों से स्किन काली हो जाती और उस जगह की नमी भी खत्म हो जाती है। धूप में एक्सपोज्ड स्किन बाकी शरीर के स्किन से अलग होती है क्योंकि ये उससे ज़्यादा रूखी और काली होती है। इसका न सिर्फ़ प्रभाव स्किन टोन में पड़ता है बल्कि ये आगे जाकर एलर्जी, रैशेज और खुजली का कारण भी बन सकती है। हम जल्दी टैनिंग हटाने के लिए मार्केट बेस्ड केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स लगाने लगते हैं जो न सिर्फ हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि लम्बे समय के लिए अच्छे भी नहीं होते। इसीलिए ज़रूरी है जानकारी लेकर कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करना। आइए इस आर्टिकल में देखते हैं टैनिंग हटाने के कुछ तरीके जिससे आसानी से टैनिंग से छुटकारा पाया जा सकता है।

Advertisment

गर्मियों में होने वाली टैनिंग को कैसे हटाएं शरीर से

1. नींबू और हनी 

नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन की काली परत को हल्का करने में मदद करते हैं। हनी स्किन को मॉइश्चराइज करती है और जलन को कम करती है। एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच हनी मिलाकर स्किन पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें अच्छे फायदे के लिए।

Advertisment

2. टमाटर का रस

टमाटर में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो सूरज की किरणों से हुए नुकसान को कम करता है। ताजे टमाटर का रस निकालकर त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें। यह स्किन टोन को निखारता है और टैन को धीरे-धीरे हटाता है।

3. आलू का रस

Advertisment

 आलू में नेचुरल एंजाइम्स होते हैं जो स्किन लाइटनिंग में मदद करते हैं। एक आलू को काटकर स्लाइस त्वचा पर रगड़ें या उसका रस निकालकर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह उपाय डार्क स्पॉट्स और टैनिंग दोनों के लिए फायदेमंद है। आलू के रस का इस्तेमाल फेस पैक में डालकर भी किया जा सकता है।

4. संतरे का छिलका

संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें और उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है और चमक देता है। संतरे में विटामिन सी होता है जो स्किन को लाइट करने में मदद करता है।

Advertisment

5. दही और बेसन

बेसन डेड स्किन सेल्स को हटाता है, और दही स्किन को मुलायम बनाता है। एक बड़ा चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे या टैनिंग वाली जगह पर लगाकर सूखने दें, फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को लाइट करके असली स्किन टोन निखारने में मदद करता है।

6. खीरा और गुलाब जल

Advertisment

खीरा ठंडक देता है और गुलाब जल स्किन को ताजगी देता है। दोनों को मिलाकर रूई की सहायता से स्किन पर लगाएं। यह उपाय खासकर सनबर्न या हाल की टैनिंग के लिए कारगर है। रोजाना दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है जो स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करती है।

Remove Tan Body