Makeup Tips for Summer Weddings: पसीने में भी खिला-खिला लुक चाहिए? जानिए गर्मियों के लिए बेस्ट ब्राइडल मेकअप टिप्स

गर्मियों में दुल्हन का मेकअप पसीने और उमस से बिगड़ सकता है। ऐसे में स्मार्ट मेकअप टिप्स ही ब्राइड को परफेक्ट ग्लो और ताज़गी भरा लुक दे सकते हैं।

author-image
Priyanka
New Update
Why a bride is not allowed to enjoy their own wedding

File Image

If you want to look fresh even in sweat then know the best bridal makeup tips for summer:गर्मी के मौसम में शादी का अपना ही एक अलग मज़ा होता है, लेकिन जब बात दुल्हन के Makeup की आती है, तो पसीना, उमस और गर्म हवाएं किसी भी लुक को बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में ज़रूरत है स्मार्ट ब्राइडल मेकअप टिप्स की, जो गर्मियों में भी आपके चेहरे पर ताज़गी बनाए रखें और आपको दें परफेक्ट ब्राइडल ग्लो। अगर आप भी गर्मियों में शादी करने जा रही हैं या किसी समर वेडिंग में ब्राइड्समेड बनने वाली हैं, तो ये Make-up tips आपके काम ज़रूर आएंगे।

Advertisment

पसीने में भी खिला-खिला लुक चाहिए? जानिए गर्मियों के लिए बेस्ट ब्राइडल मेकअप टिप्स

स्किन प्रेप है सबसे ज़रूरी

ब्राइडल मेकअप की शुरुआत होती है अच्छी स्किन से। गर्मियों में Oilऔर पसीने की वजह से Skin जल्दी चिपचिपी हो जाती है, इसलिए मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से क्लीन करें। फिर एक लाइट वॉटर-बेस्ड मॉइस्चराइज़र लगाएं और उसके बाद ऑयल-फ्री प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और पसीना मेकअप को खराब नहीं करेगा।

Advertisment

फाउंडेशन हो लाइटवेट और लॉन्ग-लास्टिंग

गर्मी के मौसम में हैवी फाउंडेशन आपके चेहरे पर ‘cakey’ लुक दे सकता है। इसलिए कोशिश करें कि वॉटरप्रूफ और मैट फिनिश वाला लाइटवेट फाउंडेशन यूज़ करें। कंसीलर भी ज़्यादा न लगाएं, बस ज़रूरी जगहों पर ब्लेंड करें।

सेटिंग पाउडर और सेटिंग स्प्रे का कमाल

Advertisment

जैसे ही बेस मेकअप पूरा हो जाए, उसे अच्छे से सेट करना न भूलें। ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर का यूज़ करें जिससे मेकअप स्मूद दिखे और ऑयली न लगे। फिर लास्ट में एक अच्छा क्वालिटी वाला सेटिंग स्प्रे लगाएं जो आपके पूरे मेकअप को लॉक कर दे।

आई मेकअप हो वॉटरप्रूफ

गर्मी में पसीना आंखों के आस-पास ज़्यादा आता है, जिससे काजल और मस्कारा फैलने लगते हैं। इसलिए हमेशा वॉटरप्रूफ काजल, मस्कारा और आईलाइनर का इस्तेमाल करें। आईशैडो के लिए न्यूड और पेस्टल टोन चुनें जो समर वेडिंग के लिए एक फ्रेश और एलिगेंट लुक दें।

Advertisment

ब्राइट लिप्स से मिले नया ग्लो

गर्मियों में लिपस्टिक के लिए ब्राइट और वाइब्रेंट शेड्स जैसे कोरल, पिंक, रेड या पीच बेस्ट होते हैं। लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें जो स्मज-प्रूफ हो और लंबे समय तक टिकी रहे। लिप्स को पहले लाइन करें, फिर लिपस्टिक लगाएं ताकि शेप बना रहे और लुक क्लीन लगे।

ब्लश और हाइलाइटर दें नैचुरल ग्लो

Advertisment

हेवी ब्लश और हाइलाइटर गर्मियों में नकली लग सकते हैं। इसलिए क्रीम-बेस्ड ब्लश चुनें और उसे गालों पर हल्के हाथ से लगाएं। हाइलाइटर भी सिर्फ चीकबोन्स, नाक की टिप और ब्राउ बोन पर यूज़ करें ताकि Glow Natural दिखे।

बालों का भी रखें ख्याल

गर्मी में हेयरस्टाइल भी टिके रहना चाहिए। खुले बालों की जगह ब्राइडल बन या ब्रेडेड स्टाइल चुनें जो कूल भी लगे और लंबे समय तक ठीक रहे। हेयर स्प्रे का इस्तेमाल ज़रूर करें जिससे स्टाइल बना रहे।

Advertisment

मेकअप ट्रायल ज़रूर करें

ब्राइडल लुक के लिए मेकअप ट्रायल लेना बेहद ज़रूरी है, खासकर गर्मियों में। इससे पता चलेगा कि कौन-से Producat आपकी स्किन पर अच्छे से टिकते हैं और कौन-से नहीं। ट्रायल के दिन वही कपड़े और ज्वेलरी पहनें जो शादी में पहनने वाली हैं ताकि फाइनल लुक का अंदाज़ा मिल सके।

गर्मियों की शादी में जब सब पसीने से परेशान हों, तब भी अगर आपका लुक खिला-खिला और फ्रेश हो, तो समझिए आपने मेकअप गेम जीत लिया! इन टिप्स को अपनाकर आप भी बन सकती हैं समर ब्राइडल ब्यूटी क्वीन, बिना किसी टच-अप की टेंशन के।

makeup Tips Glow natural