Dry Lips: महिलाओं को स्किन से संबंधित कई परेशानी होती हैं चाहे ठंड हो या गर्मी का मौसम। फेस के साथ-साथ जरूरी होता है अपने होठों का भी खास ख्याल रखना कई बार कम पानी पीने के वजह से भी होठ ड्राई हो जाते हैं हेल्दी डाइट न होने से भी होठ बेजान और रूखे होने लगते है। हमारे होठों में दरअसल कोई ऑयल ग्लैंड भी नही होता है ये भी एक रीज़न है कि होंठ जल्दी फटने लगते हैं। चलिए जानें के आप इसके लिए क्या कर सकते हैं।
Dry Lips: बार-बार लिप बाम लगाने के बावजूद हैं लिप्स ड्राई तो अपनाएं ये टिप्स
होठों पर जीभ न फेरे
कुछ लोगो को बहुत आदत होती है कि वे बार-बार अपने होठों पर जीभ लगाते हैं जिसकी वजह से होंठ ड्राई और रूखे होने लगते है, ऐसा करना आपके लिए सही नही है। अगर आपको ये आदत है तो तुरंत ऐसा करना बंद करें। यदि वे बार-बार हवा के संपर्क में आएंगे तो ड्राई होते रहेंगे।
धूम्रपान न करें
धूम्रपान करना सेहत के लिए तो हानिकारक है ही इसी के साथ ये आदत आपके होठों को ड्राई और काला करती है। धूम्रपान से होठों की नमी भी कम होती है जो ड्राइनेस का रीजन बनती है।
शहद और वैसलीन लगाएं
ज्यादातर लोग ड्राई होठों के लिए वैसलीन लगाते हैं, आप चाहे तो इसमें शहद मिला कर भी अपने होठों पर लगा सकते हैं। इसको अपने होठों पर 15 मिनट तक रखे फिर कॉटन की मदद से इसे साफ करें। दिन में 3 बार करने पर आपको बदलाव जरूर नजर आएगा।
नारियल तेल लगाएं
ये एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है, इसमें मौजूद एसिड स्किन को हाइड्रेट रखते है और साथ ही सॉफ्ट रखने में मदद करते हैं। आप इसे अपने होठों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसे डेली रात को लगा कर भी सोएं।
मलाई का यूज करें
मलाई होठों पर लगाने के बारे में हम अपनी दादी और नानी से सुनते आ रहे हैं, मलाई फटे होठों को हील करने के लिए बहुत लाभकारी है। यदि रात में आप मलाई अपने होठों पर लगा कर मसाज करें तो आपको जल्द फटे होठों से आराम मिलेगा।