Advertisment

Makeup Tips: सर्दियों में मेकअप करते वक्त रखिए इन बातों को खास ध्यान

Beauty: सर्दियां आते ही मौसम का मिजाज बदल जाता है। हवा में नमी कम होने से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में मेकअप करना मुश्किल हो जाता है। मेकअप अगर सही तरीके से नहीं किया जाए तो चेहरा चिपचिपा और बेजान लग सकता है।

author-image
Vaishali Garg
New Update
Glowing skin in winters

Keep These Things In Mind While Doing Makeup In Winter : सर्दियां आते ही मौसम का मिजाज बदल जाता है। हवा में नमी कम होने से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में मेकअप करना मुश्किल हो जाता है। मेकअप अगर सही तरीके से नहीं किया जाए तो चेहरा चिपचिपा और बेजान लग सकता है। इसलिए, सर्दियों में मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Advertisment

Makeup Tips: सर्दियों में मेकअप करते वक्त रखिए इन बातों को खास ध्यान

1. मॉइस्चराइज़र से करें शुरुआत: सर्दियों में मेकअप करने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाना जरूरी है। इससे त्वचा को नमी मिलती है और मेकअप अच्छी तरह से बैठता है। मॉइस्चराइज़र लगाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से सूखा लें।

2. सनस्क्रीन का प्रयोग करें: सर्दियों में भी सनस्क्रीन का प्रयोग करना जरूरी है। सनस्क्रीन लगाने से त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाया जा सकता है।

Advertisment

3. प्राइमर का इस्तेमाल करें: प्राइमर चेहरे को एक समान टोन देने में मदद करता है। इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है। प्राइमर लगाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

4. फाउंडेशन का सही चुनाव करें: फाउंडेशन का चुनाव चेहरे के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए। सर्दियों में मॉइस्चराइजिंग फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।

5. कंसीलर का इस्तेमाल करें: कंसीलर चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने में मदद करता है। कंसीलर लगाने के बाद अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

Advertisment

6. आई मेकअप का ध्यान रखें: सर्दियों में आंखों के मेकअप पर ज्यादा ध्यान दें। आंखों को हाइड्रेट रखने के लिए आई क्रीम का इस्तेमाल करें। आई मेकअप लगाने से पहले आई प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे आई मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा।

7. लिप्स का ध्यान रखें: सर्दियों में होंठों को नमी प्रदान करने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें। लिप मेकअप लगाने से पहले लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें। इससे लिप मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा।

8. फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें: मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए फिक्सिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। फिक्सिंग स्प्रे लगाने से मेकअप पसीने और धूल से खराब नहीं होगा।

9. हल्के मेकअप करें: सर्दियों में हल्के मेकअप करना बेहतर होता है। इससे त्वचा पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है और मेकअप भी ज्यादा देर तक टिकता है।

10. समय-समय पर मेकअप चेक करें: सर्दियों में मेकअप चेक करना जरूरी है। अगर मेकअप चिपचिपा या बेजान लग रहा है तो उसे हटाकर दोबारा लगाएं।

makeup makeup tips
Advertisment