Advertisment

Haircare Tips: बालों को नेचुरल तरीके से रखें ऐसे सुरक्षित

बाल महिला या पुरुष की दोनों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं और बालों का बेहतर होना हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए बहुत जरूरी है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Benefits of applying hair mask

File Image

Keep your hair safe in a natural way: बाल महिला या पुरुष की दोनों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं और बालों का बेहतर होना हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए बहुत जरूरी है। आपके बाल अगर खूबसूरत है तो आप अपने आप के अंदर एक कॉन्फिडेंस फील करते हैं, लेकिन आजकल के भाग दौड़ भरी जिंदगी और तनाव के कारण बाल झड़ने की समस्या आम है ऐसे में क्या करें जिससे आपके बालों का झड़ना रुक सके और बालों को आप सुरक्षित रख सके या कुछ टिप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप बालों को झड़ने से रोक होने से बचा सकते हैं।

Advertisment

बालों को नेचुरल तरीके से रखें ऐसे सुरक्षित

1. आंवला शिकाकाई लगाएं

आंवला और शिकाकाई बालों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है इसलिए अगर आप चाहे तो मार्केट से बालों के लिए शिकाकाई पाउडर और आंवला पाउडर खरीदें इसे आप चाहे तो मेहंदी में मिलाकर लगे या फिर आप इसे ऐसे ही पानी में खोलकर अपने बालों पर लगाए जिससे आपके बालों की क्वालिटी धीरे-धीरे ठीक होने लगेगी आप इस हफ्ते दो हफ्ते में एक बार लगाएं।

Advertisment

2. दही

दही एक अच्छे मॉइश्चराइजर का काम करता है और डैंड्रफ से भी निजात दिलाता है, तो अगर आपको समय है और आप नेचुरल तरीके से बालों को ठीक करना चाहते हैं तो आप दही का इस्तेमाल बालों के लिए कर सकते हैं नहाने से बाल धोने से 1 घंटे पहले आप बालों में दही को लगाएं उसके बाद शैंपू से बालों को धो लें इससे आपके बालों में अलग ही सॉफ्टनेस आएगी।

3. एलोवेरा जैल

Advertisment

एलोवेरा जेल एक बहुत अच्छी कंडीशनर का काम करता है अगर आप चाहे तो अपने बालों पर एलोवेरा जेल को लगा सकते हैं इससे बालों की क्वालिटी ठीक होती है और बालों में सॉफ्टनेस आती हैं।

4. मेहंदी लगाना

मेहंदी बालों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है अगर आप हर्बल मेहंदी को अपने बालों के लिए इस्तेमाल करें तो आपके बालों की क्वालिटी उससे बेहतर होती है और यह एक नेचुरल कलर कलर का काम भी करता है।

Advertisment

5. एक अच्छे तेल का इस्तेमाल करें

बालों की ग्रोथ के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है तेल अगर आप एक अच्छे तेल का इस्तेमाल बालों के लिए नहीं करते तो बालों की क्वालिटी तीन-तीन बेकार होते जाते हैं इसलिए मार्केट में जो भी तेरा पहले वाले हैं उनमें से एक बेहतर तेल को अपने बालों के लिए चुनें।

natural haircare haircare Haircare Tips
Advertisment