Advertisment

Lip Care Tips: सर्दियों में होठों को रखें ऐसे कोमल

सर्दियों के दिनों में चेहरे के साथ-साथ होंठों पर भी ड्राइनेस आ जातीहैं। होंठ सबसे ज्यादा रखें हो जाते हैं और होठों का हेल्दी रहना और खूबसूरत बना रहना हर महिला के लिए जरूरी है महिला हो या पुरुष होंठ फटे हुए किसी के अच्छे नहीं लगते।

author-image
Divya Sharma
New Update
Dark Lips (freepik)

File Image

Keep your lips soft in winter: सर्दियों के दिनों में चेहरे के साथ-साथ होंठों पर भी ड्राइनेस आ जातीहैं। होंठ सबसे ज्यादा रखें हो जाते हैं और होठों का हेल्दी रहना और खूबसूरत बना रहना हर महिला के लिए जरूरी है महिला हो या पुरुष होंठ फटे हुए किसी के अच्छे नहीं लगते, लेकिन क्या करें जिससे आपके होंठ कोमल बने रहे फोटो को कोमल बनाए रखने के कई तरीके हैं नेचुरल भी और मार्केट में कई तरह की लिप बाम्स भी आती है जिनके इस्तेमाल से आप वक्त दर वक्त अपने होठों को मॉइश्चराइज कर सकते हैं लेकिन यह कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। होंठों को सॉफ्ट बनाए रखने के कुछ टिप्स यहां बताए गए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

Advertisment

सर्दियों में होठों को रखें ऐसे कोमल

लिप बाम 

लिबा मार्केट में कई तरह के अवेलेबल होते हैं आप इसे घर पर भी बना सकते हैं नेचुरल तरीके से लिप बाम को दिन में दो-तीन बार अपने होठों पर लगाएं, इससे समय रहते आपके होठों की ड्राइनेस कम होगी वह फटे हुए होंठ भी ठीक हो जाएंगे।

Advertisment

नाभि में लगाए तेल 

कई लोगों का मानना है की नाभि में तेल लगाने से फटे हुए होंठ ठीक हो जाते हैं आप हर रोज रात के समय अपनी नाभि में नारियल का या सरसों का तेल लगाकर सोए जिससे होंठ कोमल बनेंगे।

मलाई लगाएं 

Advertisment

मलाई नेचुरल तरीके से होठों को मॉइश्चराइज करती है अगर आप चाहे तो मलाई से होंठों की मसाज कर सकते हैं जिससे एक तरह से होता मॉइश्चराइज हो जाते हैं।

स्क्रब करें 

होंठों कोस्क्रब करना भी जरूरी होता है। इसलिए हफ्ते दर हफ्ते आप होठों का स्क्रब कर सकते हैं इसके लिए आप शक्कर और शहद मिलाकर होंठों का स्क्रब कर सकते हैं।

Advertisment

अधिक पानी पिए

कम पानी पीने की वजह से होठों में रूखापन आता है। और सर्दियों के दोनों में अक्सर हम पानी कम पीते हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने जिससे नेचुरल तरीके से आपके होंठ कोमल बने।

Lip Care Winter Lip Care Lip Care Tips lip care tips hindi
Advertisment