Advertisment

Pedicure at home: ऐसे करें घर में पैडिक्योर

हम अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए आए दिन नए-नए जतन करते चेहरे पर पढ़ा एक दाग आपकी नींद उड़ा देता है। आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं।

author-image
Divya Sharma
New Update
Pedicure img 11.png

Image gellary

Pedicure at home: हम अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए आए दिन नए-नए जतन करते चेहरे पर पढ़ा एक दाग आपकी नींद उड़ा देता है। आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने पैरों पर भी ध्यान दिया है, सर्दियों के मौसम में तो फटी एड़ियों के चलते पैर और भी ज्यादा खराब दिखने लगते हैं, ऐसे में अगर आप पैरों को सुंदर बनाना चाहते हैं तो आप पेडीक्योर कर सकते हैं लेकिन अगर आप पार्लर में जाकर पेडीक्योर करवाते हैं तो यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा। पैडीक्योर आपके पैरों में नया शाइनिंग लाता है, आप इसे घर पर कर सकते हैं, आज हम आपको घर में नेचुरल तरीके से कैसे पेडीक्योर कैसे करें इस बारे में बताएंगे।

Advertisment

ऐसे करें घर में पैडिक्योर

1. नेल पॉलिश रिमूव करें 

सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को रिमूव पर की मदद से हटा दें उसके बाद अपनी पसंदीदा लंबाई और आकर के अनुसार आंखों को काटे।

Advertisment

2. अपने पैरों को गुनगुने पानी में भिगोए 

गुनगुने पानी में एक शैंपू ताजा नींबू का स्लाइस डाले, शहद से पैरों को मॉइश्चराइजर करें बॉडी वॉश डालें, और थोड़ा सा नमक डालें, और 10 मिनट के लिए अपने पैरों को इस पानी में भिगोए रखें।

3. स्क्रब करें 

Advertisment

चावल के आटे और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें और इस स्क्रब से अपने पैरों को मसाज करें।

इसके बाद अपने पैरों को पानी से धो लें और पैरों की और नाखून की गंदगी को साफ करें साथी नाखूनों को सही आकार दे, आप इसके लिए नेलकटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. पैरों को डिटेन करे

Advertisment

पैरों से टैनिंग हटाने के लिए नींबू की स्लाइस को अपनी त्वचा पर रगड़े यही पीले पड़ चुके नाखूनों पर भी काम करता है इस प्रक्रिया के बाद पैरों को एक सुखी तौलिया से पूछ ले और तेल लगा ले।

5. नेल पॉलिश लगाए 

सबसे आखिर में अपनी पसंदीदा नेल पॉलिश लगाकर पैरों को एक नया लुक दें, आप चाहे तो नेल आर्ट भी लगा सकते हैं जिससे पैर और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देंगे।

beauty manicure pedicure manicure pedicure at home manicure pedicure Pedicure at home Beauty Advice
Advertisment