/hindi/media/media_files/2025/03/29/CR5LvfqxvQf6lGJ3XsSL.png)
Curly hair Photograph: (Freepik )
Perfect Curly Hair Routine To Make Your Hair Beautiful: कर्ली बाल बालों का एक ऐसा टाइप है जिसे पहले सिर्फ रुख या फ्रेजी कहके चोर दिया जाता था। पर अब लोगों में जागरूकता आ रही है उन्हें पता चल रहा है कि इन बालों के बारे में और वो अपना भी रहे हैं। कर्ली बालों में नेचुरली नमी की थोड़ी कमी होती है क्योंकि स्कैल्प का नेचुरल ऑयल बालों की टिप्स नहीं आ पाता है उनके शेप के कारण इसलिए ये बाल रूखे और बेजान दिखाई पड़ते हैं। इन बालों में टूटने और झड़ने की क्षमता ज्यादा होती है इसीलिए इन्हें ज़्यादा केयर की जरूरत पड़ती है। तो आइए देखते हैं एक परफेक्ट कर्ली हेयर रूटीन जो आपके बालों को एकदम सुंदर बना देंगे।
कर्ली हेयर के लिए परफेक्ट रूटीन जो बालों को खूबसूरत बनाएगा
1. सबसे पहले करें ऑयलिंग
बालों को धोने से पहले ऑयलिंग सबसे ज़रूरी होती है। ऑयलिंग करने से आपके बालों में न्यूट्रिएंट्स पहुंचेंगे, उन्हें पोषण मिलेगा जो उन्हें नेचुरल तरीके से नहीं मिलता है। अपने स्कैल्प टाइप के अनुसार ऑयल को चुने और स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाकर छोड़े।
2. बालों के अनुसार शैंपू कंडीशनर चुने
जब भी आप शैंपू कंडीशनर लेने कही जाएं तो ये जरूर ध्यान में रखें कि इनमें ज्यादा केमिकल नहीं होना चाहिए सल्फेट, इस.एल.एस नहीं होना चाहिए, पैराबीन नहीं होना चाहिए। ये ऐसे केमिकल्स हैं जो आपके बालों की दशा और खराब कर सकते हैं और उन्हें बेजान और रुख बना सकते हैं जिसके कारण वे टूटने लगते हैं। कंडीशनर चुने समय ये ध्यान दें कि वो मॉइश्चराइजिंग होना चाहिए क्योंकि कर्ली बालों को मॉइश्चर की ही सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
3. डीप कंडीशनर या हेयर मास्क
कर्ली हेयर्स को नमी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है इसीलिए हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनर का या अच्छे हेयर मास्क का यूज़ करें। इसे लगाकर बालों में 20–25 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से अच्छे से धोले।
4. स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स
कर्ली बालों को सिर्फ धोना और सूखना नहीं होता बल्कि इनको खूबसूरत बनाए रखने के लिए स्टाइल भी करना पड़ता है जो इनकी खूबियों को और बढ़ता है। इसके लिए आप लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें नहाने के बाद। बालों में लगाकर चोर दें। इसके बाद कोई भी हेयर जेल लें और उसे पूरे हाथ में फैला लें फिर बालों में लगाएं। जेल लगाने से बाल अपने उसी आकार में रहेंगे जैसे वो गिले होते वक्त हैं।
5. बालों को सूखने के तरीके
वैसे तो आम तौर पर सभी को बालों को नेचुरली ही सूखने देना चाहिए इससे आपके बाल सुख भी जाते हैं पर उनमें हीट का यूज़ नहीं हुआ। पर अगर आपको जल्दी है कही जाने की तब आप डिफ्यूजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर लो सेटिंग में जिसे आपके बालों पर ज्यादा असर न हो और आपके बाल सुरक्षित रहे।
6. रात में बालों को बचाने के तरीके
रात में सोते समय अपने बालों को एक सिल्क बोनेट में बंध कर सोएं ताकि वे उलझे नहीं और फ्रिक्शन न हो जिससे रूखे होने का डर न रहे। अगर ये नहीं तो हमेशा एक सैटिन के पिल्लो कवर पर ही सोएं क्योंकि सूती कपड़े से फ्रिक्शन ज्यादा होती है जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं।