Monsoon Haircare: जाने कैसे बरसात के मौसम में बालों को फ्रीजि होने से बचाएं

बरसात के मौसम में ज़्यादा ह्यूमिडिटी होने के कारण बालों की दशा खराब हो जाती है और बाल फ्रिज्जी हो जाते हैं और संभालना मुश्किल हो जाता है। इसलिए इनकी देखभाल करना ज़रूरी है।

author-image
Anjali Mishra
New Update
haircare).png

Haircare (freepik)

Preventing frizz from hair during monsoon season: बरसात का मौसम जहाँ एक तरफ ठंडक और ताजगी लेकर आता है, वहीं दूसरी तरफ ये हमारे बालों के लिए कई चैलेंजेस भी खड़ी कर देता है। इस मौसम में हवा में ह्यूमिडिटी होती है, जिससे बालों में फ्रिज्ज़नेस आ जाती है। इससे बाल रूखे और उलझाव की समस्या आम हो जाती है। खासतौर पर अगर बाल पहले से ही ड्राय, कर्ली या डैमेज हैं, तो बारिश की नमी इन्हें और ज़्यादा फ्रिज्जी बना देती है। नमी बालों के क्यूटिकल्स को खोल देती है, जिससे बाल फूल जाते हैं और अपना स्मूद टेक्सचर खो बैठते हैं। इसके अलावा बारिश का पानी अक्सर पॉल्यूशन और गंदगी से भरा होता है, जो बालों की नेचुरल चमक और सेहत को नुकसान पहुँचा सकता है। ऐसे में कैसे बचाएं बालों को इस मौसम में आइए देखते हैं।

जाने कैसे बरसात के मौसम में बालों को फ्रीजि होने से बचाएं

1. सल्फेट फ्री शैंपू यूज़ करें 

Advertisment

मानसून में बालों को बार-बार धोना पड़ता है, लेकिन तेज़ केमिकल वाले शैम्पू बालों के नेचुरल ऑयल को हटा देते हैं, जिससे बाल और ज्यादा फ्रिज़ी हो जाते हैं। सल्फेट-फ्री शैम्पू चुनें। हर बार बाल धोने के बाद डीप कंडीशनर लगाएं। हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट करें।

2. लीव इन कंडीशनर लगाएं 

लीव-इन कंडीशनर या सिलिकॉन-बेस्ड हेयर सीरम बालों को हाइड्रेट रखते हैं और उनमें एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देते हैं जिससे नमी अंदर नहीं जाती और फ्रिज़ नहीं बनता। बाल धोने के बाद हल्के गीले बालों में लगाएं और उंगलियों से बालों में इक्वली फैलाएं।

3. कॉटन टी शर्ट या माइक्रोफाइबर टॉवल इस्तेमाल करें 

रेगुलर टॉवल इस्तेमाल करने से बालों में फ्रिज बढ़ता है इसलिए माइक्रोफाइबर टॉवल या फिर कॉटन की टी शर्ट का इस्तेमाल करें। ये पानी अच्छे से सोख लेता है और बालों को बचाता है फ्रिजी होने से।

4. हेयर मास्क लगाएं 

Advertisment

घर पर खुद बनाएं हेयर मास्क नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से जो बालों पर असर भी करेगा और हेल्दी रखेगा। दही और हनी को मिक्स करके लगाएं। केला, दही, एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल को मिलकर बालों में लगाएं।

5. सिल्क या सैटिन पिल्लो कवर पर सोएं 

पुराना या सैटिन का पिल्लो कवर इस्तेमाल करने से सोते समय बालों में फ्रिक्शन नहीं बनता और बाल इससे हेल्दी रहते हैं। इससे बाल टूटते नहीं हैं और स्मूद रहते हैं हर बार।

monsoon Hair season