/hindi/media/media_files/WQHmYLijRbjQBatBFrUq.png)
File Image
मेकअप को सही तरीके से हटाना बेहद जरूरी है, क्योंकि स्किन पर मेकअप के कण छोड़ने से स्किन में इरिटेशन, पिंपल्स और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। यहां मेकअप हटाने का सही तरीका बताया गया है, ताकि आपकी स्किन स्वस्थ और ग्लोइंग बनी रहे।
जानें क्या है Makeup Remove करने का सही तरीका
1. मेकअप रिमूवर चुनें
अपनी स्किन टाइप के अनुसार मेकअप रिमूवर का चुनाव करें। ध्यान रहें स्किन टाइप का ध्यान रखें बिना चुने गए प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं
ध्यान रखें -
ड्राई स्किन के लिए ऑयल-बेस्ड रिमूवर इस्तेमाल करें , ऑयली स्किन के लिए वॉटर-बेस्ड रिमूवर बेहतर है तथा सेंसिटिव स्किन के लिए माइसेलर वॉटर का उपयोग करें ।
2. आंखों का मेकअप पहले हटाएं
कॉटन पैड पर मेकअप रिमूवर लें और धीरे-धीरे आंखों पर रखें । मेकअप को रगड़ने के बजाय हल्के हाथों से साफ करें। ध्यान रखें कि मेकअप का कोई भी कण आंखों में न रह जाए ।
3. फेस मेकअप साफ करें
एक साफ कॉटन पैड पर मेकअप रिमूवर लगाकर पूरे चेहरे और गर्दन को साफ करें। सुनिश्चित करें कि कोई मेकअप कण त्वचा पर न रह जाए तथा अच्छे से सारा मेकअप साफ हो ।
4. फेस वॉश का उपयोग करें
मेकअप हटाने के बाद फेस वॉश से चेहरा धोएं। यह स्किन के पोर्स को डीप क्लीन करता है तथा चेहरे पर नई ताज़गी भी लाता है।
5. टोनर का इस्तेमाल करें
टोनर स्किन को रीफ्रेश करता है और बची हुई गंदगी को साफ करता है इसके साथ ही चेहरे को ग्लो भी प्रदान करता है ।
6. मॉइस्चराइजर लगाएं
स्किन को हाइड्रेट करने के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइश्चराइजर का चयन अपने स्किन टाइप के हिसाब से करें।
होममेड विकल्प (अगर मेकअप रिमूवर नहीं है)
नारियल तेल: यह वाटरप्रूफ मेकअप हटाने के लिए बढ़िया है।
एलोवेरा जेल: स्किन को शांत और साफ करता है।
कच्चा दूध: मेकअप हटाने के साथ स्किन को पोषण देता है।
टिप्स:
सोने से पहले हर दिन मेकअप जरूर हटाएं।
- आंखों और होठों के लिए अलग प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।
- हर बार क्लीन कॉटन या टिश्यू का इस्तेमाल करें।
सही तरीके से मेकअप रिमूव करने से आपकी स्किन लंबे समय तक स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहेगी।