Advertisment

Night Skin Care: सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, रात को भी अपनी स्किन के लिए एक रूटीन सेट करें अगर स्किन हेल्दी होगी तो अपने आप ही ग्लो करेगी। आपको नाइट स्किन केयर रूटीन में बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
Untitleddesign(5).png

(Image Source: Freepik)

Night Skin Care: स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, जितना अच्छे से आप दिन में अपनी स्किन का ख्याल करते है जरूरी है के उसी तरह आप रात को भी अपनी स्किन के लिए एक रूटीन सेट करे इससे अगले दिन स्किन ब्राइट और फ्रेश नजर आती है। चमकती स्किन तो हर कोई चाहता है इसके लिए कई लोग महंगे प्रोडक्ट और पार्लर में ट्रीटमेंट करवाते है वे नही जानते के स्किन का असल में हेल्दी होना जरूरी है अगर स्किन हेल्दी होगी तो अपने आप ही ग्लो करेगी। देखभाल अगर रात में करी जाए तो स्किन ठीक से चीजों को अब्जॉर्ब कर लेती है आपको नाइट स्किन केयर रूटीन में बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Advertisment

सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

क्लीनिंग

रात को सोने से पहले जरूरी हैं कि आप अपना फेस और हाथ धोए इससे दिन भर की थकान कम होगी। ऑयल और दिन भर की गंदगी भी साफ होगी। अपनी स्किन को गहराई से साफ करना जरूरी है, अगर अपने मेकअप अप्लाई किया होगा तो उसे रात में साफ करना जरूरी होता है यदि आप नही साफ करते है तो आपकी स्किन पर नुकसान हो सकता है।

Advertisment

बर्फ 

स्किन पर कुछ लोग बर्फ का यूज करते है, रात में बर्फ लगाने से स्किन को राहत मिलती है बर्फ से थकान कम हो जती है और स्किन को ताजगी भी मिलती है। बर्फ लगाने से डार्क सर्कल्स भी काफी हद तक कम होते है यदि किसी तरह की सुजन स्किन पर हो तो बर्फ से आराम मिलता है। इससे स्किन हेल्दी और चमकदार बनी रहती है।

मसाज

Advertisment

दिन भर की थकान के बाद जितना आराम आपको चाहिए उतना ही अपनी स्किन को भी चाहिए मसाज से आपका तनाव और थकान कम होती है। मौसम में कई बदलाव होते है ऐसे में स्किन पर भी असर पड़ता है मसाज से मौसमी बदलाव का सामना किया जा सकता है। रोज मसाज करने से स्किन की खूबसूरती बढ़ती है और स्किन हेल्दी भी रहती है।

मॉइश्चराइजर 

सोने से पहले अपनी स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाएं रात में स्किन सेल्स काम करते है और डैमेज स्किन को रिपेयर करते है अगर आप रात को मॉइश्चराइजर लगा लेंगे तो सुबह स्किन ग्लो करेंगी इससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी भी रहेगी। मॉइश्चराइजर से रूखापन कम होता है और चमक बढ़ जाती है।

Advertisment

लिप बाम

स्किन का ख्याल रखना जितना जरूरी है उतना ही लिप्स का ख्याल रखना भी जरूरी होता है अगर लिपस्टिक लगा रखी है तो सबसे पहले उसे अच्छी तरह साफ करे। रात में लिप्स पर नमी कम हो जाती है इसलिए आप नारियल का तेल लिप पर पहले लगाए फिर लिप बाम का यूज करे इससे लिप्स फटेंगे भी नही और आपके लिप्स आपकी सुंदरता बढ़ा देंगे।

skin care Night Skin Care
Advertisment