Advertisment

Tips For Bride: शादी से पहले पीना शुरू कर दें यह जूस निखरेगी त्वचा

शादियों का सीजन आ चुका है शादियों में दुल्हन खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा को ग्लोइंग दिखाने के लिए न जाने कितनी कोशिश करते हैं, फेशियल उबटन और कई तरह की होम रेमेडीज इस्तेमाल की जाती है।

author-image
Divya Sharma
New Update
bride entry

Image gellary

Start drinking this juice before marriage, your skin will glow: शादियों का सीजन आ चुका है शादियों में दुल्हन खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा को ग्लोइंग दिखाने के लिए न जाने कितनी कोशिश करती हैं, फेशियल उबटन और कई तरह की होम रेमेडीज इस्तेमाल की जाती है। शादी में परंपरा है की शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगाई जाती है, हल्दी लगाने का कारण यही होता है, कि उनके चेहरे पर निखार आये लेकिन आज के समय में फेशियल वगैरा कराए जाते हैं, लेकिन अगर आप अंदर से हेल्दी नहीं है तो आपके चेहरे पर ग्लो नहीं आएगा इसलिए हम आपको कुछ ऐसे हेल्थी ड्रिंक के बारे में बताएंगे जिन्हें पीने से आप शादी से पहले आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार आएगा आपको फेशियल तक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप शादी के 2 हफ्ते पहले से ये ड्रिंक्स ले सकतीं है।

Advertisment

शादी से पहले पीना शुरू कर दें यह जूस निखरेगी त्वचा

1. चुकंदर का जूस 

चुकंदर खून की कमी को पूरा करता है, हिमोग्लोबिन को बढ़ाता है, इसलिए इसे पीने से चेहरे पर गुलाबी निखार आता है। आप हर रोज चुकंदर का जूस पी सकतीं हैं। अगर आप सीधे चुकंदर का जूस नहीं पी सकती तो आप इसमें एक गाजर और एक खीरा मिलाकर भी जूस बना सकते हैं। और इसे हर रोज आप इस जूस को पी सकतीं है। आपके चेहरे में अलग निखार लेकर आएगा।

Advertisment

2. संतरे का जूस

संतरे का जूस विटामिन सी से भरपूर होता है, और विटामिन सी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इसलिए आप हर रोज संतरे के जूस को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, इससे आपके चेहरे में गला आएगा।

3. लेमन जूस 

Advertisment

लेमन यानी कि नींबू में सबसे ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है।और विटामिन सी जैसा कि हमने पहले भी कहा विटामिन सी चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसलिए आप लेमन जूस को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं यह आपके चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करता है।

4. डिटॉक्स वाटर 

डिटॉक्स वॉटर भी आपके चेहरे के लिए फायदेमंद होता है।इस ड्रिंक को रोजाना पीने से स्किन के दाग-धब्बे, एक्ने कम होते हैं और धीरे-धीरे त्वचा ग्लोइंग बनने लगती है।

Advertisment

5. अनार का जूस 

अनार का जूस खून की कमी को पूरा करता है। यह आपके अंदर स्किन में दाग धब्बे और एक्ने को काम करता है। साथ ही आपके चेहरे में ग्लो लेकर आता है। आप अनार के जूस को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे पर निखार लेकर आएगा।

Beauty Routines For Bridals Beauty Advice balanced healthy diet beauty Healthy
Advertisment