Advertisment

Body Care: स्मूथ शेविंग के लिए अपनाएं ये 5 स्टेप्स

शेविंग करते समय हम अक्सर कोई ना कोई गलती कर बैठे हैं जिससे हमें बहुत सारी प्रॉब्लम्स हो सकती है जैसे इरिटेशन, कट्स और ऐलर्जी। सही तरीके से शेविंग करना न केवल खूबसूरती के लिए जरूरी है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य को भी अच्छा लगता है।

author-image
Sneha yadav
New Update
Steps for Smooth Body Shaving

(Image credit: Pinterest)

Steps for Smooth Body Shaving: स्मूथ बॉडी शेविंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो सिर्फ सुंदरता और स्वच्छता के लिए ही नहीं बल्कि व्यक्तिगत पसंद और आराम के लिए भी जरूरी होता है। शेविंग करते समय हम अक्सर कोई ना कोई गलती कर बैठे हैं जिससे हमें बहुत सारी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं जैसे इरिटेशन, कट्स और ऐलर्जी। सही तरीके से शेविंग करना न केवल खूबसूरती के लिए जरूरी है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य को भी अच्छा लगता है। तो आइये जानते हैं स्मूथ बॉडी शेविंग के लिए कौन से पांच स्टेप को फॉलो करना चाहिए।

Advertisment

स्मूथ बॉडी शेविंग के 5 स्टेप

1. प्रिपरेशन 

बॉडी शेविंग के लिए हमें अपने त्वचा को साफ करना बहुत जरूरी है। अगर हम अपने बॉडी को साफ करेंगे तो उसमें मौजूद गंदगी और तेल बाहर निकल आएगा जिसकी वजह से रेजर सही ढंग से कम कर पाएगा। हमें गर्म पानी से स्नान करना चाहिए इसकी वजह से हमारी बॉडी नरम हो जाती है जिससे शेविंग करने में आसानी होती है और हमारी त्वचा भी सॉफ्ट हो जाती है जिससे इचिंग की प्रॉब्लम नहीं होती।

Advertisment

2. स्क्रबिंग

त्वचा को साफ करने के बाद स्क्रबिंग की बारी आती है। स्क्रब के उपयोग से स्कैन में मौजूद डेड स्किन सेल हट जाते हैं और त्वचा चिकनी बन जाती है। जब हमारी त्वचा चिकनी होती है तो शेविंग करते टाइम रेजर की धार सही ढंग से काम करती है और बालों के टूटने का भी डर नहीं होता। हमें सप्ताह में काम से कम एक बार स्क्रब तो जरूर करना चाहिए।

3. शेविंग क्रीम या जेल

Advertisment

स्क्रबिंग के पास भारी आती है शेविंग क्रीम या जेल लगाने की। हमें यह ध्यान रखना चाहिए की शेविंग क्रीम लगाने से हमारी त्वचा को और नमी मिलती है जिसके कारण शेविंग आरामदायक और आसान हो जाती है। शेविंग क्रीम का चैन अपने बॉडी टाइप के अकॉर्डिंग ही करें। 

4. सही तकनीक

शेविंग क्रीम लगाने के बाद बारी आती है रेज़र की उपयोग की। रेजर को सही तकनीक से उसे करना बहुत जरूरी है। हमें रेजर को इस दिशा में चलाना होता है जिधर बालों की वृद्धि होती है और आराम पूर्वक चलाएं। रेजर को बार-बार साफ करें जिससे बाल और क्रीम साफ हो जाए और रेजर की धार बनी रहे।

Advertisment

5. आफ्टर-शेव केयर

शेव करने के बाद अपने त्वचा को ठंडा पानी से धूल ले। ठंडे पानी से धुलने की वजह से त्वचा की पोर्स बंद हो जाते हैं और इरिटेशन होने की संभावना कम हो जाती है। इसके बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूर लगा है जिससे त्वचा पर मम्मी बनी रहती है और जलन नहीं होती।

Beauty Blog beauty tips Body Shaving
Advertisment