/hindi/media/media_files/2025/03/25/vLQ8ml01tTVSbAa5gpMh.jpg)
Photograph: (Freepik)
Take Care Of Your Face In These 5 Ways In Summer: खूबसूरत और चमकदार चेहरे की चाहत सबको होती है।लेकिन हर मौसम में इसकी देखभाल की भी जरूरत होती है। गर्मियों में हमारी चेहरे को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि तेज़ धूप, उमस और पसीने के कारण समस्याएं हो सकती है। इस मौसम में त्वचा का हाइड्रेशन कम हो जाता है, जिससे सूखापन, टैनिंग, और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा पोर्स बंद होने से पिंपल्स भी होने लगते है। सूरज की हानिकारक किरणें भी इसे नुकसान पहुंचाती है इसलिए, गर्मियों में स्किन केयर बहुत जरूरी हो जाता है। सही देखभाल से न केवल चेहरे को सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि उसे ताजगी, नमी और ग्लो भी दिया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम गर्मियों में स्किन केयर करने के कुछ महत्वपूर्ण और प्रभावी तरीकों के बारे में बताएंगे। आइए जानते है।
गर्मियों में इन 5 तरीकों से करे स्किन की देखभाल
1. सनस्क्रीन का उपयोग है जरूरी:
सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचने के लिए हमेशा अच्छे एस.पी.एफ वाला सनस्क्रीन लगाएं। इसे हर 3–4 घंटे में दोबारा लगाना जरूरी है, खासकर जब आप बाहर हों। अपनी स्किन टाइप के अनुसार सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे। मेडिकेटेड सनस्क्रीन ज्यादा अच्छा विकल्प है। ब्यूटी ब्रांड वाले सनस्क्रीन व्हाइट कास्ट छोड़ सकते है। इसलिए किसी अच्छे सनस्क्रीन का ही उपयोग करे।
2. हाइड्रेशन बनाए रखे
गर्मियों में शरीर से पानी जल्दी बाहर निकलता है, जिससे त्वचा सूखी और डिहाइड्रेटेड हो सकती है। पर्याप्त पानी पीए , दिन बाहर में 2 से 3 लीटर पानी पीना जरूरी है और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए वाटर बेस्ड एक लाइट मॉइश्चराइजर या जेल मॉइश्चराइजर उपयोग करे।
3. चेहरे को साफ रखे
त्वचा से पसीना, गंदगी और अतिरिक्त तेल हटाने के लिए दिन में दो बार माइल्ड फेसवॉश या क्लींजर से चेहरा धोएं। इससे त्वचा ताजगी से भरी रहती है और रोमछिद्र भी बंद नहीं होते। हफ्ते में एक से दो बार फेसमास्क या स्क्रब का उपयोग कर सकते है। चेहरे दही और बेसन, या मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक से चेहरे को ठंडक मिलेगी
4. फल और सब्जियों खाए
फलों और सब्जियों में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है और ग्लोइंग बनाता है। विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर आहार त्वचा के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। इसके लिए खीरा, तरबूज और संतरा जैसे फल का सेवन ज्यादा से ज्यादा करे।
5. हल्का मेकअप करे
गर्मियों में भारी मेकअप और क्रीम से बचें, क्योंकि ये पसीने के साथ मिलकर त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हल्के और ऑयल-फ्री उत्पादों का इस्तेमाल करें। ज्यादा मेकअप करने से बचे। इन उपायों से आप अपनी त्वचा को गर्मी में भी स्वस्थ और चमकदार बनाए रख सकते हैं।